Gold rate on 30 July: फिर बढ़ने लगा सोने का भाव, एक लाख से बस इतना है दूर
punjabkesari.in Wednesday, Jul 30, 2025 - 10:17 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः पिछले दिनों सोने की कीमत में राहत देखने को मिली थी। सोने की भाव 97,000 के आसपास था। अब सोने की कीमत में फिर से तेजी देखने को मिल रही है। सोने की कीमत फिर से एक लाख के स्तर को छूने को बेताब है। बुधवार (30 जुलाई) को MCX पर सोना 99,311 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 1,13,997 रुपए प्रति किग्रा के आसपास है।
मंगलवार को सोना 200 रुपए टूटा
मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 200 रुपए टूटकर 97,820 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत सोमवार को 98,020 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। स्थानीय बाजारों में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने में लगातार पांचवें दिन गिरावट जारी रही और मंगलवार को यह 200 रुपए टूटकर 97,550 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया। पिछले बाजार सत्र में यह 97,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, मंगलवार को चांदी की कीमतें 1,13,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रहीं।