सोने की कीमतें बढ़ी, चांदी के दाम लुढ़के

punjabkesari.in Wednesday, May 30, 2018 - 03:55 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर रही गिरावट के बीच घरेलू जेवराती मांग आने से आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 230 रुपए चमककर 32,090 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान औद्योगिक ग्राहकी की सुस्ती से चांदी 200 रुपए फिसलकर 40,700 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

अंतर्राष्ट्रीय बाजार में लंदन का सोना हाजिर 1.20 डॉलर फिसलकर 1,298.95 डॉलर प्रति औंस पर और अगस्त का अमेरिका सोना वायदा भी 1.2 डॉलर गिरकर 1,302.9 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चांदी भी 0.01 डॉलर लुढ़ककर 16.35 डॉलर प्रति औंस पर रहा। विश्लेषकों के मुताबिक दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने और सोने के ऊंचे भाव पर लिवाली कमजोर पड़ने से पीली धातु की चमक पर वैश्विक स्तर पर फीकी पड़ी है।

घरेलू बाजार में पीली धातु में तेजी रही। सोना स्टैंडर्ड 230 रुपए चमककर 32,090 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। इस दौरान सोना बिटुर भी इतनी ही तेजी के साथ 31,940 रुपए प्रति दस ग्राम बोला गया। इस दौरान गिन्नी में कोई बदलाव नहीं हुआ और यह 24,800 रुपए प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही। औद्योगिक मांग की सुस्ती से चांदी 200 रुपए फिसलकर 40,700 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई। चांदी वायदा भी 330 रुपए की गिरावट में 39,790 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News