Sone ka bhav: सर्राफा बाजार में सोने की रफ्तार तेज, ₹2,760 का इजाफा, चांदी 1,00,300 के पार

punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 06:29 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेज उछाल देखने को मिला। आभूषण निर्माताओं और खुदरा विक्रेताओं की लगातार लिवाली से 99.9% शुद्धता वाला सोना 550 रुपए की तेजी के साथ 99,300 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले शुक्रवार को इसका भाव 98,750 रुपए प्रति 10 ग्राम था।

पिछले सप्ताह बुधवार से अब तक यानि करीब एक हफ्ते में सोने में कुल 2,760 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। वहीं, 99.5% शुद्धता वाला सोना 500 रुपए चढ़कर 98,800 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) पर पहुंच गया।

चांदी की कीमतों में भी बड़ी तेजी देखने को मिली। चांदी 1,170 रुपए की तेजी के साथ 1,00,370 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो पिछले कारोबारी दिन 99,200 रुपए प्रति किलोग्राम थी।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में दबाव

हालांकि, अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट देखी गई। हाजिर सोना 24.83 डॉलर या 0.74% की गिरावट के साथ 3,332.59 डॉलर प्रति औंस पर आ गया।

मेहता इक्विटीज लिमिटेड के जिंस उपाध्यक्ष राहुल कलंत्री ने बताया कि अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा यूरोपीय संघ के सामान पर 50% शुल्क लगाने की समयसीमा को 9 जुलाई तक टालने से वैश्विक स्तर पर सोने की सुरक्षित निवेश मांग में कमी आई है।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के जिंस विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा कि अब बाजार की नजर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की एफओएमसी बैठक के ब्योरे पर टिकी है, जो बुधवार को जारी किए जाएंगे। इससे ब्याज दरों को लेकर आगे के रुख का संकेत मिल सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News