महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमतों में भारी गिरावट

punjabkesari.in Wednesday, Sep 05, 2018 - 02:40 PM (IST)

नई दिल्लीः वैश्विक स्तर पर दोनों कीमती धातुओं में मिश्रित रुख रहने के बीच स्थानीय स्तर पर खुदर जेवराती मांग में सुधार से दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना बुधवार को 200 रुपए चमककर दो माह के उच्चतम स्तर 31,400 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। हालांकि, इस दौरान औद्योगिक मांग कमजोर पड़ने से चांदी 250 रुपए फिसलकर 37,600 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।

विश्लेषकों ने बताया कि त्योहारी सीजन से पहले स्थानीय बाजार में खुदरा जेवराती मांग ठीक है। वैश्विक स्तर पर पीली धातु की कीमत पर दो विपरीत कारकों का असर है। एक तरफ दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने से पीली धातु पर दबाव बना हुआ है तो दूसरी तरफ वैश्विक व्यापार युद्ध की चिंता से निवेशकों की दिलचस्पी सुरक्षित निवेश में बनी हुई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 1.95 डॉलर चमककर 1,193.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा हालांकि 0.5 डॉलर की गिरावट में 1,198.60 डॉलर प्रति औंस बोला गया। इस दौरान चाँदी 14.13 डॉलर प्रति औंस टिकी रही। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News