17 नवंबर को गिर गए सोने के भाव, चांदी की तेजी पर भी लगा ब्रेक, चेक करें लेटेस्ट रेट
punjabkesari.in Monday, Nov 17, 2025 - 10:23 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार (17 नवंबर) को सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है। MCX पर सोना 0.26 फीसदी लुढ़का जबकि चांदी में 0.56 प्रतिशत की गिरावट आई है। फिलहाल सोना 1,23,297 रुपए प्रति 10 ग्राम जबकि चांदी 1,55,140 रुपए प्रति किग्रा पर है।
मुंबई, चेन्नई और कोलकाता
वर्तमान में मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 114640 रुपए प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 125070 रुपए प्रति 10 ग्राम है।
पुणे और बेंगलुरु में कीमत
इन दोनों शहरों में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 125070 रुपए प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 114640 रुपए प्रति 10 ग्राम है।
