Gold Price in india: औंधे मुंह गिरा सोना, 15 दिन में इतना सस्ता हुआ गोल्ड, अभी और गिरेंगे भाव
punjabkesari.in Friday, Nov 15, 2024 - 12:07 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः पिछले कुछ दिनों से शेयर बाजार (Share Market) में बड़ी गिरावट देखी जा रही है। गुरुवार को भी Sensex और Nifty ने अच्छी शुरुआत की लेकिन कुछ ही समय बाद इनकी गिरावट फिर से जारी रही। ऐसे में सिर्फ शेयर बाजार ही नहीं, बल्कि सोने (Gold) की कीमतों में भी लगातार गिरावट आ रही है। ऐसे में ये खबर उन लोगों के लिए राहत भरी है जिन्हें शादियों में सोना खरीदना है। 1 नवंबर से अब तक यानी केवल दो हफ्ते में सोने की कीमत में 5000 रुपए से ज्यादा की गिरावट हो चुकी है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि एक से डेढ़ महीने में सोने की कीमतों में और गिरावट आने की संभावना है। सोने की कीमत करीब 5000 रुपए प्रति दस ग्राम तक गिर सकती है।
लगातार सस्ता हो रहा सोना
सोने की कीमतों में इस साल बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। एक ओर जहां मोदी 3.0 का पहला बजट (Union Budget 2024) पेश होने के दौरान सरकार की ओर से सोने-चांदी पर कस्टम ड्यूटी हटाने का ऐलान किए जाने के बाद ये भरभराकर टूटा था, तो इसके अगले ही महीने से Gold Price ने ऐसी रफ्तार पकड़ी कि सारे रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए शिखर पर पहुंच गया लेकिन बीते दो हफ्तों से Gold Rate में गिरावट दर्ज की गई है। गुरुवार को ही मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 10 ग्राम 24 कैरेट गोल्ड के रेट में 700 रुपए से ज्यादा की गिरावट आई।
यह भी पढ़ें: SBI ने कर्ज लेने वालों को दिया झटका! ब्याज दरों में की बढ़ोतरी, जानें कितना बढ़ेंगा आप पर बोझ
दो हफ्ते में इतना घटा Gold Rate
एमसीएक्स (MCX) पर सोने की कीमतों में बीते दो हफ्ते में हुए बदलाव पर नजर डालें, तो महीने की शुरुआत में यानी 1 नवंबर को पांच दिसंबर की एक्सपायरी वाला Gold Rate 78,867 रुपए प्रति 10 ग्राम पर था लेकिन गुरुवार 14 नवंबर 2024 को गिरकर 73,750 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इस हिसाब से देखें तो सोने की कीमत में 1 से 14 नवंबर के दौरान 5,117 रुपए प्रति 10 ग्राम तक की बड़ी गिरावट (Gold Price Fall) आई है।
यह भी पढ़ें: भारतीय बाजार की मजबूती पर भरोसा, FII की वापसी से 30,000 की नई ऊंचाई छू सकता है Nifty
घरेलू मार्केट में क्या चल रहा सोने का भाव
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज के साथ ही घरेलू मार्केट में भी सोने की कीमत (Gold Price) में गिरावट देखने को मिली है। इंडियन बुलियन ज्वेलर्स एसोशियएसन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, बीते 1 नवंबर फाइन गोल्ड (999) की कीमत 81 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गई थी लेकिन अब इसका भाव कम होकर 75,260 रुपए प्रति 10 ग्राम पर आ गया। मतलब 24 कैरेट गोल्ड के रेट में दो हफ्ते में 6000 रुपए से ज्यादा की कमी आई है। अन्य क्वालिटी के गोल्ड की घरेलू मार्केट में कीमत पर नजर डालें तो...
क्वालिटी दाम (IBJA के मुताबिक)
24 कैरेट 75,260 रुपए/10 ग्राम
22 कैरेट 73,450 रुपए/10 ग्राम
20 कैरेट 66,980 रुपए/10 ग्राम
18 कैरेट 60,960 रुपए/10 ग्राम
गौरतलब है कि घरेलू मार्केट में सोने का ये दाम 3 फीसदी जीएसटी और मेकिंग चार्ज के बिना हैं। मेकिंग चार्ज अलग-अलग होते हैं और इसके चलते देश के तमाम शहरों में सोने की कीमत में बदलाव देखने को मिलता है।