सोना चांदी की कीमतों में भारी गिरावट, ये है आज के दाम

punjabkesari.in Friday, Oct 27, 2017 - 03:06 PM (IST)

नई दिल्लीः अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पीली धातु में मिश्रित रुख रहने के बीच स्थानीय बाजार में सर्राफा कारोबारियों की मांग सुस्त पडऩे से दिल्ली सर्राफा बाजार में आज सोना 225 रुपए फिसलकर 30,225 रुपए प्रति दस ग्राम पर आ गया। इसी तरह औद्योगिक ग्राहकी सुस्त रहने से चांदी भी 525 रुपए की भारी गिरावट के साथ 39,925 रुपए प्रति किलोग्राम बोली गई।  

सोने के भाव में कल 50 रुपये का सुधार हुआ था जबकि चांदी में आज लगातार तीसरे दिन गिरावट का रुख रहा है। विदेशी बाजारों में लंदन का सोना हाजिर 1.50 डॉलर चमककर 1,267.90 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा लेकिन 0.5 डॉलर टूटकर 1,269.10 डॉलर प्रति औंस बोला गया। चांदी हाजिर में भी 0.01 डॉलर की गिरावट रही और यह 16.73 डॉलर प्रति औंस पर बिकी।  विश्लेषकों का कहना है कि यूरोपीय सेंट्रल बैंक द्वारा बांड खरीद कार्यक्रम की अवधि बढ़ाने से दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर को मजबूती मिली है। डॉलर के मजबूत रहने से पीली धातु की चमक फीकी पड़ी है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News