सोने की कीमतों में तेजी जारी, नए रिकॉर्ड की ओर बढ़ने के संकेत, जानें कहां तक जा सकती है कीमत

punjabkesari.in Saturday, Mar 08, 2025 - 11:21 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोने की कीमतें अपने रिकॉर्ड उच्च स्तर के करीब बनी हुई हैं। US डॉलर में गिरावट और टैरिफ वॉर के चलते इस हफ्ते सोने के दाम में तेजी आई है। MCX पर शुक्रवार को सोने का भाव (Gold Rate) 85,820 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ, जो पिछले शुक्रवार के 84,202 रुपए के मुकाबले 1,618 रुपए अधिक है। इस तरह एक हफ्ते में सोने की कीमत में 1,618 रुपए की वृद्धि हुई है। 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में की कीमत

अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्पॉट गोल्ड की कीमत $2,910 प्रति औंस पर बंद हुई, जो पिछले शुक्रवार के $2,858 के मुकाबले $52 अधिक रही। वहीं, कॉमेक्स पर सोने की कीमत $2,914 प्रति औंस पर बंद हुई, जो पिछले सप्ताह के $2,862 प्रति औंस के मुकाबले $52 की बढ़त दर्शाती है।

इस लेवल तक जा सकती है कीमत

केडिया एडवाइजरी के एमडी अजय केडिया के अनुसार, सोने की कीमतों को ₹86,350 से ₹86,600 के स्तर पर मजबूत प्रतिरोध का सामना करना पड़ रहा है। यदि यह स्तर टूटता है, तो कीमतें ₹87,500 प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकती हैं लेकिन अगर कीमतें इस प्रतिरोध को पार करने में असफल रहती हैं, तो गिरावट संभव है। नीचे की ओर सोने को ₹84,300 और उसके बाद ₹83,500 के स्तर पर सपोर्ट मिल सकता है। 

भविष्य में कीमतों पर असर डालने वाले कारक

  • अमेरिका के महंगाई आंकड़े, उत्पादक मूल्य सूचकांक और बेरोजगारी क्लेम रिपोर्ट पर निवेशकों की नजर होगी।
  • टैरिफ विवाद में कोई भी नया अपडेट सोने की कीमतों को प्रभावित कर सकता है।
  • विशेषज्ञों का मानना है कि अगर आर्थिक और वैश्विक कारक अनुकूल बने रहे, तो सोना जल्द ही नए रिकॉर्ड बना सकता है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News