सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट, अब तक 10000 रुपए सस्ता हुआ Gold

punjabkesari.in Friday, Feb 19, 2021 - 03:51 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी की कीमतों में जबरदस्त गिरावट देखने को मिली, ये लगातार छठवां दिन है जब सोने कीमत में कमी आई। एमसीएक्स पर, सोने का वायदा 0.2 फीसदी फिसलकर 46145 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जो 8 महीनों का सबसे निचला स्तर है। जबकि चांदी वायदा 1 फीसदी गिरकर 68,479 रुपए प्रति किलो पर आ गई। अगस्त 2020 में सोना 56,200 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया था। तब से अब तक सोना करीब 10000 रुपए सस्ता हो चुका है।

गुरुवार को MCX पर सोने का अप्रैल वायदा 100 रुपए से ज्यादा गिरकर 46126 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वैश्विक बाजारों में, सोने की कीमत लगभग 0.4 फीसदी गिरकर 1,769.03 डॉलर प्रति औंस पर आ गई।

चांदी की कीमतें
चांदी की कीमतों में भी शुक्रवार को मामूली कमी दर्ज की गई। सर्राफा बाजार में आज चांदी 68,479 रुपए प्रति किलो पर आ गई। वैश्विक बाजारों में चांदी 1.1 फीसदी घटकर 26.71 डॉलर प्रति औंस रह गई। अन्य कीमती धातुओं में प्लेटिनम 2.4% फिसलकर $1,244.19 पर पहुंच गया, जबकि पैलेडियम 0.7% की छलांग लगाकर $2,334.58 हो गया।

इस साल सोना पिछले कुछ माह में 10 हजार रुपए सस्ता हो चुका है। कोरोना संकट में यह 55 हजार रुपए के स्तर पर पहुंच गया था। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना का टीका लगने की शुरुआत के बाद से सोने की कीमतों में गिरावट जारी है। टीका लगने के बाद आर्थिक गतिविधियों के तेजी से रफ्तार पकड़ने की उम्मीद है। एक्सपर्ट्स का मानना है कि सोना-चांदी खरीदना चाहते हैं तो ये सही वक्त हो सकता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News