Gold Sets another Record: सोने की कीमतें बेकाबू! MCX पर 1,28,000 रुपए के पार पहुंचा 10g Gold Price
punjabkesari.in Thursday, Oct 16, 2025 - 10:12 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः गोल्ड की कीमतों में गिरावट का इंतजार कर रहे ग्राहकों के लिए अभी राहत की खबर नहीं मिली है। सोना रोज नए रिकॉर्ड बना रहा है। MCX पर आज (16 अक्टूबर) सोने ने 1,28,000 के आंकड़े को पार कर लिया है। फिलहाल सोने की कीमत 1,28,081 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। चांदी की कीमत में भी 1.38 फीसदी की तेजी आई है, ये 1,64,445 रुपए प्रति किग्रा पर है।
बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत
बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतें 1,000 रुपए बढ़कर 1,31,800 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंच गईं। चालू त्योहारी मौसम के बीच खुदरा विक्रेताओं और आभूषण विक्रेताओं की निरंतर लिवाली के कारण यह मजबूती को देखने को मिली। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना मंगलवार को 1,30,800 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
स्थानीय सर्राफा बाजार में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 1,000 रुपए बढ़कर 1,31,200 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि इसका पिछला बंद भाव 1,30,200 रुपए प्रति 10 ग्राम था। हालांकि, चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर से 3,000 रुपए नीचे गिरकर 1,82,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गईं।
