तीन दिन में सोना 532 रुपए हुआ सस्ता, जानिए आज क्या हो सकते हैं नए रेट्स

punjabkesari.in Monday, Jul 06, 2020 - 05:24 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः जून में कई रिकॉर्ड तोड़ने के बाद सोने का हाजिर भाव जुलाई में आकर फिसल गया। एक से 3 जुलाई के बीच सोना 532 रुपए सस्ता हुआ है। एक जुलाई को देशभर के सर्राफा बाजारों में सोना 48980 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया था। वहीं तीन जुलाई शुक्रवार को 24 कैरेट सोना 48354 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इससे पहले अगर जून की बात करें तो 27 जून के बाद से अब तक सोना 48000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बना हुआ है। जबकि, चांदी में मामूली गिरावट आई है। इसके बावजूद विशेषज्ञों का अनुमान है कि दीवाली तक सोना 82000 रुपए प्रति 10 ग्राम तक पहुंच सकता है। 

सोना वायदा कीमतों में गिरावट
कमजोर हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों की कटान की जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को सोने की कीमत 0.05% की गिरावट के साथ 48,021 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई। एमसीएक्स में सोने के अगस्त माह में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत 25 रुपए अथवा 0.05% की गिरावट के साथ 48,021 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 11,569 लॉट के लिए कारोबार हुआ। सोने के अक्टूबर माह में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 09 रुपए अथवा 0.02% की गिरावट के साथ 48,150 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई जिसमें 7,208 लॉट के लिए कारोबार हुआ। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर न्यूयॉर्क में सोना भाव 0.30% की गिरावट के साथ 1,784.60 डॉलर प्रति औंस था।

चांदी वायदा कीमतों में तेजी
वैश्विक संकेतों और मजबूत हाजिर मांग के कारण कारोबारियों ने अपने सौदों के आकार को बढ़ाया जिससे वायदा कारोबार में सोमवार को चांदी की कीमत 111 रुपए की तेजी के साथ 49,228 रुपए प्रति किग्रा हो गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी के सितंबर महीने में डिलीवरी वाले कॉन्ट्रैक्ट की कीमत 111 रुपए या 0.23% की तेजी के साथ 49,228 रुपए प्रति किग्रा हो गई जिसमें 10,497 लॉट के लिए कारोबार हुआ। बाजार एक्सपर्ट ने कहा कि चांदी वायदा कीमतों में तेजी आने का मुख्य कारण घरेलू बाजार में तेजी के रुख को देखते हुए कारोबारियों की ताजा लिवाली थी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, न्यूयॉर्क में, चांदी की कीमत 0.23% की तेजी के साथ 18.36 डॉलर प्रति औंस हो गई।

बता दें सोने के लिए यह साल अभूतपूर्व है। अब तक यह 20 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दे चुका है। अप्रैल-जून तीमाही में यह पिछले चार साल की तुलना में बेहतरीन रिटर्न दिया है। बढ़ती महंगाई के खिलाफ सोने में निवेश ज्यादा सुरक्षित है। वैश्विक अनिश्चितताओं के कारण यह एक आकर्षक निवेश बन गया है। 

केडिया कमोडिटीज के डायरेक्टर अजय केडिया कहते हैं कि भारत और चीन सोना नहीं खरीदते हैं तो दाम कुछ कम हो सकते हैं। फिर भी सोना 40 हजार से नीचे नहीं जाएगा। 43 हजार पर खरीदने से बेहतर रिटर्न मिलेगा। ये करेक्शन कोरोना वैक्सीन आने पर दिख सकता है। वहीं इंडिया बुलियन एवं ज्वेलर्स एसोसिएशन (आईबीजेए) की डायरेक्टर तान्या रस्तोगी कहती हैं, ‘लोगों  को 50000 रुपए पर सोना महंगा लग सकता है लेकिन सोना खरीदने का अब भी अच्छा समय है। दिवाली तक कीमत 82000 रुपए से पार जा सकती है।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News