3200 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ सोना, ये है गोल्ड का भाव घटने की वजह

punjabkesari.in Wednesday, Mar 01, 2023 - 12:29 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पिछले कुछ दिनों से सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। बढ़ती ब्याज दरों और महंगाई के बीच सोने की कीमतें घटने लगी हैं। बीते 25 दिनों में गोल्ड की कीमतों में पांच फीसदी से अधिक की गिरावट आई है। घरेलू मार्केट में पिछले 25 दिन में 24 कैरेट सोने का दाम 3,216 रुपए प्रति 10 ग्राम कम हुआ है। इस साल दो फरवरी को सोने की कीमतें 58,882 रुपए के रिकॉर्ड स्तर पर थीं। सोमवार को गोल्ड का भाव 291 रुपए प्रति 10 ग्राम घटकर 55,666 रुपए पर आ गया।

कितना कम हुआ 22 कैरट गोल्ड का दाम

इंडियन बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) के आंकड़ों के अनुसार, इससे पहले 6 जनवरी को सोना 55,587 रुपए के स्तर पर था। इस महीने 22 कैरेट वाले सोने की कीमत 2,946 रुपए घटकर 53,936 रुपए पर रह गई। IBJA देशभर के सोने चांदी का औसत भाव जारी करता है। बाजार के जानकारों का मानना है कि सोने की कीमतों में आई गिरावट में डॉलर की तेजी का बड़ा योगदान है। इस वजह से फरवरी के महीने में इंटरनेशनल मार्केट में सोना 6.03 फीसदी सस्ता हुआ है।

आगे भी गिर सकती हैं कीमतें

एक्सपर्ट्स का कहना है कि फिलहाल घरेलू मार्केट में फिजिकल डिमांड कमजोर है। उम्मीद जताई जा रही है कि मार्च तक सोने की कीमतों में गिरावट जारी रह सकती है। 2022 में बेस मेटल की कीमतों में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला था।

रूस-यूक्रेन के बीच शुरू हुए युद्ध के बाद भारत में सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी लेकिन कीमतें दिवाली के बाद से एक बार फिर से तेजी से बढ़ी और 57 हजार रुपए प्रति 10 ग्राम के आंकड़े से भी पार निकल गई हैं। हालांकि, अब कीमतों में हल्की नरमी नजर आ रही है। सोमवार को इंटरनेशनल मार्केट में स्पॉट गोल्ड ट्रेड के दौरान 1806.50 डॉलर प्रति औंस तक गिर गया था। दिसंबर के आखिरी दिनों के बाद इसका ये न्यूनतम स्तर था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News