Gold-Silver Rate on 27th january: सोने-चांदी में भारी उछाल, MCX पर 10g Gold 1,58,300 रुपए के पार
punjabkesari.in Tuesday, Jan 27, 2026 - 10:13 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः देशभर में सोने की कीमतों में लगातार तेजी देखने को मिल रही है। 27 जनवरी की सुबह MCX पर सोने के भाव में 2306 रुपए की तेजी आई है जबकि चांदी 21,971 रुपए उछली है। खबर लिखे जाने के समय 10 ग्राम सोने का भाव 1,58,343 रुपए था। एक किलोग्राम चांदी 3,56,670 रुपए था।
सोने की कीमतों में ऐतिहासिक उछाल
दुनिया में बढ़ते तनाव और डर के माहौल में सोना फिर से सबसे बड़ा सहारा बनकर उभरा है। सोमवार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने की कीमत इतिहास रचते हुए 5,000 डॉलर प्रति औंस के पार निकल गई। विशेषज्ञों का कहना है कि यह तो बस शुरुआत है और आने वाले महीनों में सोना 6,000 डॉलर तक पहुंच सकता है।
जंग जैसे हालात, राजनीतिक खींचतान और आर्थिक अस्थिरता ने निवेशकों को शेयर बाजार से दूर कर दिया है। ऐसे समय में लोग तेजी से सोने की शरण में जा रहे हैं। इस साल अब तक सोना 17 फीसदी चढ़ चुका है, जबकि 2025 में इसकी कीमत में 64 फीसदी की जबरदस्त उछाल देखा गया था।
लंदन बुलियन मार्केट एसोसिएशन के ताज़ा सर्वे में विश्लेषकों ने सोने का भविष्य और भी चमकदार बताया है। कुछ विशेषज्ञों का मानना है कि 2026 में सोने का भाव 7,150 डॉलर तक भी जा सकता है। वहीं, दिग्गज निवेश बैंक गोल्डमैन सैक्स ने 2026 के अंत तक सोने का अनुमान 5,400 डॉलर कर दिया है।
