Gold rate on 17 October: सोने-चांदी में जबरदस्त तेजी, 10g Gold की कीमत देख रह जाएंगे हैरान
punjabkesari.in Friday, Oct 17, 2025 - 10:15 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः दिवाली में अब कुछ ही दिन बचे हैं। ऐसे में सोने की कीमतें रोज नया रिकॉर्ड बना रही हैं। सर्राफा बाजार में एक बार फिर जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। त्योहारों की बढ़ती मांग और वैश्विक बाजारों में सोने की चमक के बीच घरेलू बाजार में भी सोना और चांदी दोनों ही रिकॉर्ड स्तर की ओर बढ़ रहे हैं। शुक्रवार सुबह बाजार खुलते ही सोने और चांदी की कीमतों में 2,400 रुपए से ज्यादा की छलांग देखी गई, जिससे निवेशकों और खरीदारों में हलचल तेज हो गई है।
MCX पर 5 दिसंबर की डिलीवरी वाला सोना 1.51 फीसदी की तेजी के साथ 1,31,813 रुपए प्रति 10 ग्राम के भाव पर ट्रेड कर रहा है। पिछले सत्र में यह 1,29,852 रुपये पर बंद हुआ था और आज 1,31,026 रुपए पर खुला। चांदी भी 1.25 फीसदी उछली है, ये 1,69,911 रुपए प्रति किलो के भाव के आसपास है।
दिल्ली सर्राफा बाजार
राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने की कीमतें अपने रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गईं और 200 रुपए की गिरावट के साथ 1,31,600 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गईं। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के मुताबिक 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत पिछले कारोबार में 1,000 रुपए बढ़कर 1,31,800 रुपए प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी।
स्थानीय सर्राफा बाजार में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी 200 रुपए घटकर 1,31,000 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रह गया। इससे पहले यह अपने सर्वकालिक उच्च स्तर 1,31,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। हालांकि, उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में चांदी की कीमतों में 2,000 रुपए की तेजी आई और यह अपने रिकॉर्ड स्तर 1,84,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के करीब पहुंच गई। मंगलवार को इसने 1,85,000 रुपए प्रति किलोग्राम का रेकॉर्ड छुआ था।