Gold silver price today: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, फटाफट चेक करें आज के ताजा रेट

punjabkesari.in Tuesday, Oct 22, 2024 - 10:06 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः मंगलवार (22 अक्टूबर) को MCX पर सोने-चांदी की कीमतों में एक बार फिर बड़ा उलटफेर हुआ है। सोने का वायदा भाव 0.37 फीसदी की तेजी के साथ 78,324 रुपए और चांदी का भाव 98,221 रुपए पर कारोबार कर रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखी जा रही है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना चांदी सुस्त शुरुआत के बाद तेज

अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत नरमी के साथ हुई। लेकिन बाद में इनके भाव में तेजी देखी जाने लगी। Comex पर सोना 2,734.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,738.90 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 5.30 डॉलर की तेजी के साथ 2,744.20 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 34.01 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 34.07 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.07 डॉलर की तेजी के साथ 34.14 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News