Price of 10g Gold: सोने-चांदी की कीमतों में तेजी, ₹1,00,200 के पार पहुंचा 10g Gold Rate
punjabkesari.in Thursday, Aug 14, 2025 - 11:08 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः आज बुधवार (14 अगस्त) को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी का दौर जारी है। MCX पर सोने की कीमत 1,00,273 रुपए प्रति 10 ग्राम पर है। चांदी 1,15,110 रुपए प्रति किग्रा पर है।
सर्राफा बाजार में सोने की कीमत
बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 500 रुपए टूटकर 1,01,020 रुपए प्रति 10 ग्राम रही। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। पिछले कारोबारी सत्र मंगलवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 1,01,520 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। राष्ट्रीय राजधानी में, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना बुधवार को 500 रुपए गिरकर 1,00,600 रुपए प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) रहा। हालांकि, चांदी की कीमत बुधवार को 1,12,000 रुपए प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर स्थिर रही।
विदेशी बाजारों में हाजिर सोना न्यूयॉर्क में 10.79 डॉलर यानी 0.32 प्रतिशत बढ़कर 3,358.99 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। कोटक सिक्योरिटीज में जिंस शोध विभाग की एवीपी कायनात चैनवाला ने कहा, ‘‘हाजिर सोना 3,350 डॉलर प्रति औंस के आसपास स्थिर रहा। मौद्रिक नीति के भविष्य के बारे में और जानकारी के लिए कारोबारी अमेरिकी उत्पादक मूल्य सूचकांक और खुदरा बिक्री के आंकड़ों के साथ-साथ फेडरल रिजर्व अधिकारियों के भाषणों का इंतजार कर रहे हैं।
सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें
हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड रहता है। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं। ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह होता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।