MCX-Comex Gold Rate: टूट गए सोने-चांदी के दाम, 10g सोना 1,43,000 पर पहुंचा

punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 06:13 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मुंबई में नगर निकाय चुनावों के कारण गुरुवार को एमसीएक्स एक्सचेंज पर सुबह के सत्र में कारोबार पूरी तरह ठप रहा। हालांकि, शाम के सत्र में एक्सचेंज खुला और ट्रेडिंग की शुरुआत शाम 5 बजे से हुई। शाम के कारोबार में सोने की घरेलू वायदा कीमतों में हल्की गिरावट दर्ज की गई। खबर लिखे जाने के समय एमसीएक्स पर सोने का वायदा भाव 0.11 फीसदी यानी 151 रुपए टूटकर 1,43,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता नजर आया।

वहीं, चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली, कुछ समय बाद इसमें गिरावट आई। गुरुवार शाम एमसीएक्स पर चांदी का भाव मामूली के साथ 2,87,950 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गया। वहीं COMEX पर भी गोल्ड-सिल्वर के दाम में गिरावट देखी गई है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News