Gold silver price november 12: फिर महंगा हुआ सोना-चांदी, ये रहे 10 ग्राम Gold का भाव
punjabkesari.in Tuesday, Nov 12, 2024 - 10:07 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः पिछले सप्ताह सोने-चांदी की कीमतों ने ग्राहकों को राहत दी थी। आज मंगलवार (12 नवंबर) को भी गिरावट का सिलसिला थम गया है। MCX पर आज सोने का भाव (Gold Price) 0.05 फीसदी की तेजी के साथ 75,392 रुपए के करीब जबकि चांदी की कीमत (Silver Price) 89,194 रुपए के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी सोने चांदी की वायदा कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है।
सोने में 450 रुपए की गिरावट, चांदी 600 रुपए टूटी
अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कमजोरी के रुख के बीच राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 450 रुपए की गिरावट के साथ 79,550 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी। शुक्रवार को सोना 80,000 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी की कीमत भी 600 रुपए टूटकर 94,000 रुपए प्रति किलोग्राम रह गई, जबकि पिछले कारोबारी सत्र में इसका भाव 94,600 रुपए प्रति किलोग्राम था। 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 450 रुपए घटकर 79,150 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गई।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने चांदी के भाव में तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने चांदी के वायदा भाव की शुरुआत तेजी के साथ हुई। Comex पर सोना 2,625.70 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,617.70 डॉलर प्रति औंस था। खबर लिखे जाने के समय यह 9.70 डॉलर की तेजी के साथ 2,627.40 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
Comex पर चांदी के वायदा भाव 30.77 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 30.61 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.10 डॉलर की तेजी के साथ 30.71 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।