4 अक्टूबर को खुलेगा गोदरेज एग्रोवेट का आईपीओ

punjabkesari.in Tuesday, Sep 26, 2017 - 06:31 PM (IST)

नई दिल्लीः गोदरेज एग्रोवेट का आईपीओ 4 अक्टूबर से 6 अक्टूबर  के बीच खुला रहेगा। इस आईपीओ का प्राइस बैंड 450-460 रुपये तय किया गया है और लॉट साइज 32 शेयरों की है यानि आपको इस आई.पी.ओ. में न्यूनतम 14720 रुपये लगाने होंगे। आई.पी.ओ. के तहत 291.5 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी होंगे।

गोदरेज इंडस्ट्रीज, नादिर गोदरेज, आदि गोदरेज गोदरेज एग्रोवेट के प्रोमोटर हैं। गोदरेज एग्रोवेट गोदरेज इंडस्ट्रीज की सब्सिडियरी है। कंपनी जानवरों का खाना, क्रॉप प्रोटेक्शन के प्रोडक्ट्स बनाती है। कंपनी ऑयल पाम, डेयरी, प्रोसेस्ड फूड्स बनाने का काम भी करती है। गोदरेज एग्रोवेट क्रूड पाम ऑयल का प्रोडक्शन करने वाली सबसे बड़ी कंपनी है। आई.पी.ओ. से पहले कंपनी के एमडी बी एस यादव ने कहा कि इश्यू से मिले पैसे का इस्तेमाल कंपनी कर्ज चुकाने के लिए करेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News