6 जुलाई तक रद्द रहेंगी Go first की उड़ानें, कंपनी ने बताई वजह

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2023 - 07:19 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः नकदी संकट से जूझ रही विमानन कंपनी गो फर्स्ट ने अपनी उड़ानें छह जुलाई तक रद्द कर दी है। कंपनी ने बृहस्पतिवार को इसकी घोषणा की। दिवाला समाधान प्रक्रिया का सामना कर रही कंपनी में उड़ानों का परिचालन तीन मई से बंद है और तब से उड़ानें रद्द होने की अवधि कई बार बढ़ायी जा चुकी है।

गो फर्स्ट के मौजूदा प्रबंधन के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) के अधिकारियों के साथ कंपनी की पुनरुद्धार योजना के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की। कंपनी ने ट्वीट किया, “परिचालन संबंधी कारणों से छह जुलाई तक प्रस्तावित गो फर्स्ट की उड़ानों को रद्द कर दिया गया है।” कंपनी ने तत्काल समाधान और परिचालन की बहाली के लिए आवेदन किया हुआ है। कंपनी ने कहा, “हम टिकट बुकिंग जल्द ही बहाल करने में सफल होंगे।”


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yaspal

Related News