ग्लोबल फार्मा ने आंख की दवा की 50,000 ट्यूब अमेरिका से मंगवाईं वापस

punjabkesari.in Monday, Apr 03, 2023 - 01:21 AM (IST)

नई दिल्लीः ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर ने अमेरिकी बाजार से आंख की दवा की 50,000 ट्यूब को विषाणु संक्रमण के कारण वापस मंगाया है। ‘अमेरिका फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन' (यूएसएफडीए) ने यह जानकारी दी। 

अपनी नवीनतम रिपोर्ट में अमेरिकी स्वास्थ्य नियामक ने कहा कि चेन्नई स्थित दवा कंपनी ने अमेरिकी बाजार में ‘‘आर्टिफीशियल आई ऑइंटमेंट' के प्रभावित ‘लॉट' को वापस लेने का फैसला किया है। यूएसएफडीए ने कहा कि प्रभावित ‘लॉट' चेन्नई स्थित ‘ग्लोबल फार्मा हेल्थकेयर' द्वारा निर्मित किया गया है जबकि न्यूयॉर्क की ‘डेलसम फार्मा' द्वारा अमेरिकी बाजार में इसका वितरण किया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News

Recommended News