FPI की निकासी का सिलसिला जारी, मई में पूंजी बाजारों से 7,366 करोड़ रुपए निकाले

Sunday, May 31, 2020 - 11:34 AM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) का भारतीय पूंजी बाजारों से निकासी का सिलसिला मई में लगातार तीसरे महीने जारी रहा। कोविड-19 संकट के बीच एफपीआई ने मई में भारतीय पूंजी बाजारों से 7,366 करोड़ रुपए की निकासी की है।

डिपॉजिटरी के आंकड़ों के अनुसार एक से 29 मई के दौरान एफपीआई ने शेयरों में शुद्ध रूप से 14,569 करोड़ रुपए डाले, लेकिन उन्होंने ऋण या बांड बाजार से 21,935 करोड़ रुपए की निकासी की। इस तरह उन्होंने भारतीय पूंजी बाजारों से शुद्ध रूप से 7,366 करोड़ रुपए निकाले। इससे पहले मार्च में एफपीआई ने भारतीय पूंजी बाजारों से रिकॉर्ड 1.1 लाख करोड़ रुपए निकाले थे। अप्रैल में उन्होंने 15,403 करोड़ रुपए की निकासी की थी। 

मॉर्निंगस्टार इंडिया के वरिष्ठ विश्लेषक प्रबंधक शोध हिमांशु श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘मई में निकासी अप्रैल से कम है। इसकी वजह यह है कि एफपीआई ने इस महीने में एक ही दिन 8 मई को भारतीय शेयर बाजारों में 2.3 अरब डॉलर लगाए थे।'' उन्होंने कहा कि इसकी वजह इस साल भारतीय शेयरों में बड़े ‘करेक्शन' के बाद आकर्षक मूल्यांकन, डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरावट है।

श्रीवास्तव ने कहा कि कोविड-19 महामारी दुनियाभर के देशों में फैल गई है। ऐसे में विदेशी निवेशक कम जोखिम ले रहे हैं और वे अपने पोर्टफोलियो को उभरते बाजारों से हटाकर नए सिरे से संतुलित कर रहे हैं। अब वे सोने या अमेरिकी डॉलर जैसे अधिक सुरक्षित निवेश विकल्पों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। 
 

jyoti choudhary

Advertising

Related News

विदेशी निवेशकों की भारतीय शेयर बाजार में बढ़ी रुचि, सिंतबर में किया 3,682 मिलियन डॉलर का निवेश

शेयर बाजार में जोरदार तेजी, BSE का मार्केट कैप पहली बार 470 लाख करोड़ रुपए के पार

उभरते एशियाई बाजारों में परिवहन क्षेत्र की हरित पूंजी की मांग 2030 तक हो सकती है 1300 अरब डॉलर

शेयर बाजार के निवेशकों के लिए बेहद अहम खबर, NSE ने जारी किया Alert

बाजार में गिरावट, इन शेयर ने निवेशकों के डुबोए 2.71 लाख करोड़

ब्रिगेड एंटरप्राइजेज ने क्यूआईपी के जरिए जुटाए 1,500 करोड़ रुपए

चार साल में 80,000 करोड़ रुपए पर पहुंच सकता है कृषि रसायन निर्यात

माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में की बड़ी खरीदारी, पुणे में 520 करोड़ रुपए की जमीन का सौदा

Tata Group की एयर इंडिया एक्सप्रेस को FY24 में हुआ 163 करोड़ रुपए का घाटा

बांग्लादेश पर 67,000 करोड़ का बकाया, फिर भी अडानी ग्रुप जारी रखेगा बिजली सप्लाई