बांग्लादेश पर 67,000 करोड़ का बकाया, फिर भी अडानी ग्रुप जारी रखेगा बिजली सप्लाई
punjabkesari.in Friday, Sep 06, 2024 - 05:47 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः बांग्लादेश में राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता के बीच अडानी ग्रुप (adani group) ने बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने कहा है कि बांग्लादेश पर 800 मिलियन डॉलर (करीब ₹67,000 करोड़) का कर्ज बकाया है लेकिन इसके बावजूद अडानी ग्रुप बिजली सप्लाई बंद नहीं करेगा।
झारखंड के गोड्डा में 1.6 गीगावाट का प्लांट
गौतम अडानी (gautam adani) ने झारखंड के गोड्डा में 1.6 गीगावाट का कोल बेस्ड पावर प्लांट स्थापित किया है, जिससे बांग्लादेश को बिजली सप्लाई की जाती है। यह बिजली सप्लाई एक डेडिकेटेड ट्रांसमिशन कॉरिडोर के माध्यम से की जाती है। बांग्लादेश सरकार ने इस बिजली के लिए भुगतान किया है लेकिन शेख हसीना की सरकार की इस फैसले के लिए आलोचना भी हुई थी।
25 साल का बिजली खरीद समझौता
अडानी ग्रुप ने 2017 में बांग्लादेश पावर डेवलपमेंट बोर्ड (BPDB) के साथ 25 साल का बिजली खरीद समझौता (PPA) किया था, जिसके तहत गोड्डा प्लांट से 1,496 मेगावाट बिजली की सप्लाई बांग्लादेश को की जाएगी। यह बांग्लादेश की कुल बिजली मांग का करीब 10% है।
जून 2023 से बिजली सप्लाई
गोड्डा प्लांट से जून 2023 से बांग्लादेश को बिजली सप्लाई की जा रही है। अडानी पावर का कर्ज इस बीच 31 मार्च 2023 को ₹26,545 करोड़ से घटकर 30 जून 2023 को ₹25,653 करोड़ हो गया।
बांग्लादेश का विदेशी मुद्रा भंडार घटा
बांग्लादेश का विदेशी मुद्रा भंडार तेजी से घट रहा है। 31 जुलाई 2023 तक बांग्लादेश का ग्रॉस फॉरेक्स रिजर्व 20.5 बिलियन डॉलर था, जो तीन महीने के आयात के लिए पर्याप्त है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश की अंतरिम सरकार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) से 4.7 बिलियन डॉलर के कार्यक्रम के अलावा और अधिक लोन लेने की कोशिश कर रही है।