माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में की बड़ी खरीदारी, पुणे में 520 करोड़ रुपए की जमीन का सौदा

punjabkesari.in Thursday, Sep 12, 2024 - 01:10 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः दुनिया की प्रमुख टेक कंपनियों में से एक माइक्रोसॉफ्ट ने भारत में अपनी सबसे बड़ी संपत्ति खरीदारी की है। रिपोर्ट के अनुसार, टेक दिग्गज ने पुणे में 520 करोड़ रुपए खर्च कर दिए हैं। इससे पहले साल की शुरुआत में माइक्रोसॉफ्ट ने 267 करोड़ रुपए की खरीदारी की थी और 2022 में भी उसने 300 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश किया था। इस प्रकार माइक्रोसॉफ्ट ने पुणे में अब तक करीब 850 करोड़ रुपए की संपत्ति खरीदी है। 

कहां की गई खरीदारी

रियल एस्टेट सलाहकार स्क्वायर यार्ड्स के अनुसार, माइक्रोसॉफ्ट ने पुणे के हिंजवडी इलाके में 16.4 एकड़ जमीन खरीदी है। यह जमीन अगस्त 2024 में खरीदी गई और इसका कुल खर्च 520 करोड़ रुपए रहा। इस सौदे पर 31.18 करोड़ रुपए की स्टांप ड्यूटी और 30,000 रुपए का रजिस्ट्रेशन शुल्क भी लगाया गया है। माइक्रोसॉफ्ट ने इस लेन-देन पर अभी तक कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है।

पहले की खरीदारी

साल 2022 में, माइक्रोसॉफ्ट ने महाराष्ट्र के पिंपरी-चिंचवड़ में 328 करोड़ रुपये में 25 एकड़ जमीन खरीदी थी। इसके अतिरिक्त, इस साल की शुरुआत में, कंपनी ने हैदराबाद में 267 करोड़ रुपये में 48 एकड़ जमीन खरीदी थी। ये सभी लेन-देन माइक्रोसॉफ्ट की भारत में अपनी उपस्थिति को बढ़ाने की व्यापक रणनीति का हिस्सा हैं। कंपनी भारत में अपने डाटा सेंटर नेटवर्क का विस्तार कर रही है, जिसमें पुणे, मुंबई और चेन्नई के स्थान पहले से शामिल हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News