FPI ने अगस्त में बेचे 12,769.68 करोड़ के शेयर

punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2017 - 06:11 PM (IST)

मुम्बई: विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफ.पी.आई.) ने अगस्त महीने में 199.16 करोड़ डॉलर यानी 12,769.68 करोड़ डॉलर के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार बीते माह उन्होंने 95,332.60 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे जबकि 1,08,102.28 करोड़ रुपए के शेयर बेचे। इस प्रकार शुद्ध रूप से उन्होंने 12,769.68 करोड़ रुपए के शेयरों की बिकवाली की। हालांकि ऋण पत्रों में उनका शुद्ध निवेश धनात्मक रहा। उन्होंने यहां 241.83 करोड़ डॉलर यानी 15,446.51 करोड़ रुपए लगाए।

इस प्रकार शेयर और ऋण पत्र मिलाकर पूंजी बाजार में वे शुद्ध रूप से लिवाल रहे। उन्होंने कुल 42.66 करोड़ डॉलर यानी 2676.83 करोड़ रुपए पूंजी बाजार में लगाए हैं। जनवरी के बाद से एफ.पी.आई. लगातार भारतीय बाजार में लिवाल बने हुए हैं। जुलाई में उन्होंने 423.32 करोड़ डॉलर (27,241.28 करोड़ रुपए) का शुद्ध निवेश किया था। मौजूदा कैलेंडर वर्ष में वे 2731.90 करोड़ डॉलर घरेलू पूंजी बाजार में लगा चुके हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News