वेदांता से डील टूटने के बाद Foxconn को मिला नया पार्टनर, जल्द भारत में लगाएगी सेमीकंडक्टर प्लांट

punjabkesari.in Friday, Sep 08, 2023 - 11:30 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत में सेमीकंडक्टर प्लांट लगने का सपना पूरा होने के करीब है। वेदांता के साथ डील टूटने के बाद फॉक्सकॉन को देश में चिप फैक्ट्री लगाने के लिए नया पार्टनर मिल गया है। हालांकि, अभी बातचीत चल रही है। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, फॉक्सकॉन टेक्नोलॉजी ग्रुप भारत में सेमीकंडक्टर फैक्ट्री लगाने के लिए STMicroelectronics NV के साथ आ रहा है। इसके लिए कंपनी सरकार का सपोर्ट पाना चाहती है।

दोनों कंपनियां चाहती हैं सरकार का सपोर्ट

फॉक्सकॉन ताइवान की मैन्यूफैक्चरिंग कंपनी है। वहीं, एसटीमाइक्रो फ्रांसीसी-इतालवी कंपनी है। ये दोनों कंपनियां 40 नैनोमीटर चिप प्लांट में सरकार का सपोर्ट पाने के लिए आवेदन कर रही हैं। मामले से जुड़े लोगों ने यह जानकारी दी है। ये चिप्स कारों, कैमरों, प्रिंटर्स और दूसरी विभिन्न प्रकार की मशीनों में इस्तेमाल होती हैं। इससे पहले फॉक्सकॉन ने अरबपति अनिल अग्रवाल की वेदांता रिसोर्सेज के साथ पार्टनरशिप की कोशिश की थी। यह पार्टनरशिप एक साल की मामूली प्रोग्रेस के बाद टूट गई थी।

भारत पर फॉक्सकॉन को भरोसा

फॉक्सकॉन दुनिया की सबसे बड़ी कॉन्ट्रैक्ट मैन्यूफैक्चरर कंपनियों में से एक है। वह एप्पल के लिए आईफोन के पार्ट्स समेत कई प्रोडक्ट बनाती है। कंपनी की मैन्यूफैक्चरिंग पहले चीन बेस्ड थी, जिसे अब भारत में भी शिफ्ट किया जा रहा है। फॉक्सकॉन की योजना भारत में एक इलेक्ट्रिक व्हीकल फैक्ट्री लगाने की भी है। कंपनी के चेयरमैन ने हाल ही में कहा था कि आने वाले सालों में भारत दुनिया के मैन्यूफैक्चरिंग हब के रूप में चीन को रिप्लेस कर सकता है।

फॉक्सकॉन ने भी माना मेक इन इंडिया में है दम

फॉक्सकॉन कंपनी के CEO यंग लियू ने भी मान लिया है कि भारत के मेक इन इंडिया में दम है। कंपनी के CEO यंग लियू ताइपे में हाल ही में हुई प्रेस कांफ्रेंस में एक बार फिर भारत के प्रोडक्शन और मेक इन इंडिया पर भरोसा जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की है। उन्होंने कहा है कि भारत के मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट ने यहां निवेश के नए अवसर खोले हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भारत दुनिया भर के लिए मैन्युफैक्चरिंग का सेंटर बन कर उभर सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News