विदेशी निवेशकों ने फरवरी में निकाले 11 हजार करोड़

punjabkesari.in Sunday, Mar 04, 2018 - 05:21 PM (IST)

नई दिल्लीः विदेशी निवेशकों ने फरवरी महीने में भारतीय शेयर बाजारों से 11,000 करोड़ रुपए की निकासी की। इन निवेशकों द्वारा 5 महीने में यह सबसे बड़ी निकासी रही। 

बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अन्य उदीयमान बाजारों में बेहतर अवसरों के चलते उक्त निकासी की गई है। इससे पहले जनवरी महीने में विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने भारतीय शेयर बाजारों में 13,781 करोड़ रुपए का निवेश किया किया था। एनएसई के प्रबंध निदेशक विक्रम लिमये ने कहा, ‘ब्राजील जैसे उदीयमान बाजारों के ज्यादा अनुकूल होने के बीच एफपीआई ने भारतीय बाजारों से निकासी की। इसके अलावा इस निकासी के लिए वैश्विक कारक भी जिम्मेदार हो सकते हैं।’ 

डिपाजिटरी के ताजा आंकड़ों के अनुसार एफपीआई ने पिछले महीने इक्विटी से 11,037 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी की। यह एफपीआई द्वारा सितंबर 2017 के बाद का सबसे बड़ी निकासी है जब उन्होंने 11,392 करोड़ रुपए की निकासी की थी। इसके साथ ही फरवरी 2018 विदेशी निवेशकों ने ऋण बाजारों से 253 करोड़ रुपए की शुद्ध निकासी की।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News