Nykaa के पांच अधिकारियों ने दिया इस्तीफा, ये बड़े नाम शामिल
punjabkesari.in Friday, Mar 24, 2023 - 05:17 PM (IST)

नई दिल्लीः भारत के Nykaa (FSNE.NS) के पांच अधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है, इस्तीफा देने वालों में चीफ कमर्शियल ऑपरेशंस ऑफिसर मनोज गांधी, फैशन डिवीजन के चीफ बिजनेस ऑफिसर गोपाल अस्थाना और होलसेल बिजनेस के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर विकास गुप्ता शामिल हैं।
Nykaa फैशन डिवीजन के मालिकान वाले ब्रांड्स बिजनेस की वाइस प्रेसिडेंट शुचि पांड्या और फैशन यूनिट में फाइनेंस की वाइस प्रेसिडेंट ललित प्रुथी ने भी इस्तीफा दे दिया है। Nykaa के एक प्रवक्ता ने रॉयटर्स को बताया कि "इनमें से कुछ मिड-लेवल स्तर के लोगों ने सालाना अप्रेज़ल और बदलाव के दौर के हिस्से के रूप में बाहर निकलने का फैसला किया है। इसके साथ ही कंपटीशन के दौर और नई संभावनाओं के चलते भी ये फैसला लिया है।"
कंपनी की इनवेस्टर मीट
खबर लिखे जाने तक एक्सचेंज पर Nykaa में हुए बदलाव को लेकर कोई जानकारी नहीं है। इससे पहले कंपनी ने इनवेस्टर मीटिंग बुलाने का फैसला किया था।