हवाई यात्रियों की संख्या में 5 महीने की सबसे तेज वृद्धि

punjabkesari.in Monday, Jul 22, 2019 - 04:21 PM (IST)

नई दिल्लीः निजी विमान सेवा कंपनी जेट एयरवेज की सेवा बंद होने के बाद घरेलू विमानन बाजार में पैदा हुई सीटों की कमी पूरी होने के साथ ही हवाई यात्रियों की संख्या जून में 6.19 फीसदी बढ़कर एक करोड़ 20 लाख 25 हजार पर रही। पिछले साल जून में यह संख्या एक करोड़ 13 लाख 25 हजार थी। यह इस साल जनवरी के बाद की सबसे बड़ी तेजी है।

जनवरी में यात्रियों की संख्या में 9.10 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई थी। साथ ही यह लगातार दूसरा महीना है जब देश में हवाई यात्रियों की संख्या एक करोड़ 20 लाख के पार रही है।

  • देश की सबसे बड़ी विमान सेवा कंपनी इंडिगो की बाजार हिस्सेदारी लगातार दूसरे महीने घटती हुई 48.1 फीसदी रह गई। 
  • जेट एयरवेज की सेवाएं बंद होने के बाद अप्रैल में उसकी हिस्सेदारी 49.9 फीसदी तक पहुंच गई थी। 
  • किफायती विमान सेवा कंपनी स्पाइस जेट की बाजार हिस्सेदारी बढ़कर पहली बार 15 फीसदी के पार 15.6 फीसदी पर पहुंच गई। 
  • सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया 12.9 फीसदी के साथ बाजार हिस्सेदारी के मामले में तीसरे स्थान पर रही।

सबसे ज्यादा भरी गोएयर की सीटें
भरी सीटों के साथ उड़ान भरने यानी पैसेंजर लोड फैक्टर (पीएलएफ) के मामले में किफायती विमान सेवा कंपनी गोएयर का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहा। उसकी 94 फीसदी सीटें भरी रहीं। स्पाइसजेट का पीएलएफ 93.7 फीसदी रहा। इनके बाद 90.7 फीसदी के साथ एयर एशिया, 90.1 फीसदी के साथ इंडिगो, 83.3 फीसदी के साथ विस्तारा और 81.2 फीसदी के साथ एयर इंडिया का स्थान रहा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News