ब्रिटेन के कैंब्रिज एनालिटिका घोटाले में फेसबुक 5 लाख पाउंड का जुर्माना देने को तैयार

punjabkesari.in Wednesday, Oct 30, 2019 - 06:10 PM (IST)

नई दिल्लीः सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक ने अपने कैंब्रिज एनालिटिका डेटा मामले में जुर्माना देने पर समहति व्यक्त की है। फेसबुक पर जुर्माने की राशि 5 लाख पाउंड है। यह जानकारी ब्रिटेन के सूचना आयुक्त कार्यालय (आईसीओ) ने बुधवार को दी।

आपको बतां दे कि ब्रिटेन के सूचना आयुक्त कार्यालय (आईसीओ) ने गुरुवार को फेसबुक पर आंकड़ों की सुरक्षा संबंधी कानून के गंभीर उल्लंघन को लेकर 5 लाख पाउंड का जुर्माना लगाया। आईसीओ ने यह जुर्माना कैंब्रिज एनालिटिका मामले में अमेरिकी सोशल मीडिया कंपनी की भूमिका को लेकर लगाया। यह मुद्दा पिछले कुछ महीनों से चर्चा में रहा है। आईसीओ ने कहा कि उसकी जांच में पता लगा कि फेसबुक ने 2007 से 2014 के बीच यूजर की निजी जानकारी का उपयोग उनकी सहमति के बिना ही एप्लिकेशन डेवलपरों को करने की अनुमति दे दी। 

सूचना आयुक्त एलिजाबेथ डेन्हम ने कहा कि फेसबुक अपने उपयोगकर्ताओं के आंकड़ों की गोपनीयता की रक्षा करने में नाकाम रहा। उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी कंपनी को बेहतर कदम उठाना चाहिए था। यह जुर्माना ब्रिटेन के आंकड़ा सुरक्षा कानून, 1998 के तहत लगाया गया है। मई में उस कानून के स्थान पर नया कानून लागू हो गया है। इसके अलावा यूरोपीय संघ का आंकड़ा संरक्षण नियम भी लागू है। नए कानून के तहत आईसीओ को व्यापक अधिकार हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News