एस्पायर हॉस्पिटैलिटी की 2024-25 तक 560 करोड़ रुपए से 20 होटलों के संचालन की योजना

punjabkesari.in Saturday, Sep 30, 2023 - 06:29 PM (IST)

मुंबईः एस्पायर हॉस्पिटैलिटी ग्रुप 560 करोड़ रुपए के निवेश से 2024-25 तक 20 परिचालन संपत्तियां बनाने की योजना बना रहा है। समूह के एक शीर्ष अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। यह विस्तार समूह के ब्रांडों जाना, कंट्री इन एक्सप्रेस और कंट्री इन प्रीमियर के तहत किया जाएगा। 

एस्पायर हॉस्पिटैलिटी ग्रुप के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अखिल अरोड़ा ने कहा, “फिलहाल हमारे पास पांच-सितारा लक्जरी रिजॉर्ट ब्रांड ‘जाना - ए लक्जरी एस्केप्स' और चार-सितारा ब्रांड ‘कंट्री इन होटल्स एंड रिजॉर्ट्स' के तहत कुल 780 कमरों के साथ 10 होटल हैं। उन्होंने कहा कि चालू वित्त वर्ष में हम कुल 980 कमरों वाले 13 होटलों तक पहुंचने के लिए तीन जाना रिजॉर्ट्स जोड़ रहे हैं। 

उन्होंने कहा कि समूह के मौजूदा होटलों को नवीकरण, पट्टे और उन्नयन पर भी निवेश किया जाएगा। अरोड़ा ने कहा कि समूह गोवा, उत्तराखंड, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में नए होटल शुरू करने के साथ-साथ पुराने होटलों को जोड़ने पर भी काम कर रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News