नीति आयोग: उद्यमिता सम्मेलन से उद्यमियों को मिलेगा गठजोड़ का मौका

punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2017 - 06:51 PM (IST)

नई दिल्ली: नीति आयोग हैदराबाद में अमरीकी सरकार की भागीदारी के साथ 8वें सालाना वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन का आयोजन करने जा रहा है। सम्मेलन में भारतीय उद्यमियों को नए विचार रखने, भागीदारी बनाने, वित्त पोषण,नवीन उत्पादों एवं सेवाओं के लिए अवसर उपलब्ध होंगे। आयोग ने सम्मेलन में भाग लेने के लिए उद्यमियों को आमंत्रित किया है। सरकारी बयान के अनुसार हैदराबाद में 28 से 30 नवम्बर को होने वाले 8वें सालाना वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संबोधित करेंगे।

अमरीकी प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की सलाहकार और उनकी बेटी इवांका ट्रम्प करेंगी। इस बार के सम्मेलन का विषय ‘पहले महिला, सभी के लिए समृद्धि’ है। यह पहला मौका है जब वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन (जी.ई.एस. 2017) दक्षिण एशिया में हो रहा है। यह सम्मेलन भारतीय उद्यमियों को अपने विचार रखने, भागीदारी बनाने, वित्त पोषण की व्यवस्था और अनूठे उत्पाद तथा सेवाओं को सृजित करने में सक्षम बनाएगा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News