एलन मस्क ने टेस्ला के करीब 4 अरब डॉलर के शेयर बेचे, 200 बिलियन डॉलर के नीचे पहुंची नेटवर्थ
punjabkesari.in Wednesday, Nov 09, 2022 - 12:47 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अरबपति उद्यमी और स्पेसएक्स के सीईओ एलन मस्क ने एक झटके में टेस्ला मोटर्स के 19.5 मिलियन (लगभग 200 लाख) शेयर बेच डाले। इन शेयरों की कीमत लगभग 4 अरब डॉलर के आसपास है यानी मस्क ने 4 अरब डॉलर के 200 लाख शेयर बेचे हैं। यूएस सिक्योरिटीज की फाइलिंग में यह जानकारी सामने आई है। टेस्ला को लेकर किए गए फैसले के बाद मस्क की नेटवर्थ में भी बड़ी गिरावट आई है। उनकी नेटवर्थ 200 बिलियन डॉलर के नीचे पहुंच गई है। शेयरों की बिक्री का यह नया डेवलपमेंट तब सामने आया है, जब एलन मस्क ने टि्वटर की खरीदारी अभी हाल में फाइनल की है और उनका ध्यान इस सोशल मीडिया साइट को ‘कमाई का साधन’ बनाने पर है।
टेस्ला मोटर्स के शेयर में कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है। बुधवार को टेस्ला के शेयर 191.30 डॉलर पर रहे। बुधवार को शेयरों में गिरावट 5.78 फीसदी रही। टेस्ला में गिरावट के पीछे जानकारों का मानना है कि एलन मस्क अभी जी-जान से टि्वटर के पीछे लगे हुए हैं। वे कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते जिससे टि्वटर में कोई चूक सामने आए। मस्क ने टि्वटर की कमाई का पूरा खाका खींच लिया है। इस वजह से उनका फोकस टेस्ला पर कम रह गया है। सेल्स के मामले में टेस्ला मोटर्स भारी दबाव से गुजर रही है जिससे उसके स्टॉक में लगातार गिरावट है। इसके चलते टेस्ला के स्टॉक 17 महीने के निचले स्तर पर चले गए हैं।
मस्क ने बेचे टेस्ला के शेयर
‘ब्लूमबर्ग’ की एक रिपोर्ट के अनुसार, इसी साल अब तक एलन मस्क की संपत्ति में 87 अरब डॉलर तक की कमी आई है। यह संपत्ति टि्वटर डील की रकम 44 अरब डॉलर से दोगुनी अधिक है यानी मस्क ने जितने डॉलर में टि्वटर को खरीदा है, उससे दोगुनी रकम वे शेयर मार्केट में गंवा चुके हैं। इसमें सबसे बड़ा योगदान टेस्ला मोटर्स का है।
टि्वटर से नहीं होगी भरपाई
अहम बात ये है कि टेस्ला के शेयर गिर रहे, तो टि्वटर से भी उसकी कोई भरपाई नहीं हो रही। टि्वटर के शेयरों का भी यही हाल है और उसमें लगातार गिरावट देखी जा रही है। सोमवार के कारोबार के अंत में टि्वटर 5 प्रतिशत की गिरावट के साथ 200 डॉलर के स्तर से नीचे आ गया। ये जून 2021 के बाद का सबसे निचला स्तर है। उधर टि्वटर डील होने के बाद टेस्ला के स्टॉक में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। अप्रैल में मस्क ने टि्वटर डील का ऐलान किया था। इसके बाद से ही टेस्ला में उतार चढ़ाव का सिलसिला शुरू हुआ और 17 महीने में पहली बार स्टॉक 200 के स्तर से भी नीचे आ गया।