Elon Musk के डूबे ₹1,01,200 करोड़, फायदे में रहे Ambani-Adani, पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Wednesday, Jan 08, 2025 - 01:17 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में मंगलवार को आई तेजी के बाद देश के दो सबसे बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) और गौतम अडानी (Gautam Adani) की संपत्ति में काफी बढ़ोतरी देखने को मिली। इसके विपरीत एलन मस्क को 1,01,200 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ में एक दिन में 1.70 अरब डॉलर (लगभग 14,600 करोड़ रुपए) का इजाफा हुआ। इसके बाद उनकी कुल संपत्ति 92.2 अरब डॉलर तक पहुंच गई। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स (Bloomberg Billionaires Index) के अनुसार, मुकेश अंबानी अब इस साल 1.58 अरब डॉलर की वृद्धि के साथ दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 17वें स्थान पर हैं। मंगलवार को बीएसई रिलायंस इंडस्ट्रीज का शेयर 1.86 फीसदी या 22.70 रुपए बढ़कर 1240.90 रुपए पर बंद हुआ।
गौतम अडानी की नेटवर्थ 12,900 करोड़ रुपए बढ़ी
अंबानी के साथ ही अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की नेटवर्थ में भी मंगलवार को काफी इजाफा हुआ। गौतम अडानी की नेटवर्थ एक दिन में ही 1.50 अरब डॉलर यानी 12,900 करोड़ रुपए बढ़ गई। इससे गौतम अडानी की नेटवर्थ बढ़कर 76 अरब डॉलर पर पहुंच गई है। अडानी की नेटवर्थ में इस साल अब तक 2.70 अरब डॉलर की गिरावट आई है। वे दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में 19वें स्थान पर हैं।
एलन मस्क की नेटवर्थ में बड़ी गिरावट
दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति टेस्ला, स्पेसएक्स और एक्स के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) की नेटवर्थ में मंगलवार को बड़ी गिरावट दर्ज हुई। एलन मस्क की नेटवर्थ में मंगलवार को 11.8 अरब डॉलर यानी 1,01,200 करोड़ रुपए की गिरावट आई है। इससे मस्क की नेटवर्थ गिरकर 426 अरब डॉलर रह गई है। एलन मस्क की नेटवर्थ में इस साल अब तक 6.75 अरब डॉलर की गिरावट आ चुकी है।