अगस्त से शुरू होगी ELI स्कीम: पहली नौकरी पर युवाओं को मिलेंगे ₹15,000, कंपनियों को भी मिलेगा फायदा
punjabkesari.in Friday, Jul 11, 2025 - 01:48 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सरकार देश में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए 1 अगस्त 2025 से एक नई योजना – एम्प्लॉयमेंट लिंक्ड इंसेंटिव स्कीम (ELI)– शुरू करने जा रही है। इस स्कीम के तहत पहली बार नौकरी करने वाले युवाओं को सीधे ₹15,000 तक का इंसेंटिव मिलेगा, जबकि कंपनियों को भी हर नए कर्मचारी के लिए ₹3,000 प्रतिमाह मिलेंगे।
स्कीम का उद्देश्य
इस योजना का मकसद युवाओं को रोजगार के लिए प्रेरित करना, स्किल्ड वर्कफोर्स तैयार करना और मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर सहित अन्य इंडस्ट्रीज़ में जॉब क्रिएशन को बढ़ावा देना है। इसके लिए सरकार ने ₹99,446 करोड़ का बजट तय किया है।
किन्हें मिलेगा लाभ?
- योजना का लाभ उन्हें मिलेगा जो 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 के बीच पहली बार नौकरी जॉइन करेंगे।
- पहली नौकरी वही मानी जाएगी जब पहली बार EPF खाता खुलेगा यानी, पहले अगर नौकरी की है लेकिन PF नहीं कटा था, तो इस स्कीम का लाभ अब भी मिल सकता है।
कैसे मिलेगा ₹15,000 का फायदा?
- जिनकी मासिक सैलरी ₹1 लाख तक होगी, उन्हें पहली EPF सैलरी के बराबर राशि (अधिकतम ₹15,000) दो किस्तों में मिलेगी।
- पहली किस्त 6 महीने बाद
- दूसरी किस्त 12 महीने बाद, एक फाइनेंशियल लिटरेसी प्रोग्राम पूरा करने के बाद
कंपनियों को भी फायदा
- कंपनियों को हर नए कर्मचारी के लिए ₹3,000/माह मिलेंगे, अगर कर्मचारी की सैलरी ₹20,000 से ₹1 लाख के बीच है।
- कंपनियों को EPFO में रजिस्टर्ड होना जरूरी है।
- कंपनी में: अगर कर्मचारी 50 से कम हैं, तो कम से कम 2 नए कर्मचारियों की भर्ती जरूरी है।
- अगर 50 से ज्यादा हैं, तो 5 नए कर्मचारियों की नियुक्ति अनिवार्य है।
स्कीम की खास बात
- किसी भी व्यक्ति को इस योजना के लिए अलग से आवेदन नहीं करना होगा।
- जैसे ही EPF खाता खुलेगा और लगातार 6 महीने तक PF कटेगा, सरकार स्वतः इंसेंटिव की राशि ट्रांसफर कर देगी।
यह स्कीम देश में युवाओं को रोजगार से जोड़ने और संगठित क्षेत्र में उनकी भागीदारी बढ़ाने की दिशा में सरकार का एक बड़ा कदम माना जा रहा है।