इलेक्ट्रिक कारों को मिलेगा बढ़ावा, हर 3 km पर लगेंगे चार्जिंग स्टेशन
punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 04:54 PM (IST)

नई दिल्लीः इलेक्ट्रिक कारों को बढ़ावा देने के लिए केंद्र सरकार ने चार्जिंग स्टेशन लगाने का प्रस्ताव दिया है। सरकार इस प्रस्ताव के तहत 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में प्रत्येक तीन किलोमीटर पर चार्जिंग स्टेशन बनाएगी। नेशनल हाइवे पर हर 50 किलोमीटर पर यह चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे।
हाइवे पर हर 50 किमी पर लगेगा चार्जिंग स्टेशन
चार्जिंग स्टेशन्स के लिए सरकार इन्सेटिव्स और जमीन मुहैया कराएगी। सरकार के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'अगले 3 से 5 वर्षों में अनुमानित 30 हजार से ज्यादा स्लो चार्जिंग और 15 हजार से ज्यादा फास्ट चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे। इनमें कम से कम दो हाइस्पीड चार्जिंग स्टेशन प्वाइंट्स होंगे और शहरों में हर तीन 3 किलोमीटर पर एक फास्ट चार्जिंग पॉइंट होगा। इसी तरह हाइवे पर हर 50 किमी पर एक चार्जिंग स्टेशन होगा।'
ये कंपनियां करेंगी शुरुआत
इन चार्जिंग स्टेशन को बनाने के लिए जमीन का अधिग्रहण नगर निगम और नगर पालिका करेगी। वहीं बिजली कंपनियां के द्वारा यह पर बिजली की सप्लाई की जाएगी। इसके बाद इन स्टेशन को उन कंपनियों को लांग टर्म लीज पर दिया जाएगा, जो कि इस सुविधा को चलाएंगी। एनटीपीसी, पावर ग्रिड और इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन जैसे पीएसयू इन्हें लगाने की शुरुआत कर सकती हैं। इसके लिए इन कंपनियों ने कई शहरों में जगह की पहचान भी कर ली है।