ईडी ने शुरु की रिंगिंग बैल्स की जांच

punjabkesari.in Saturday, Feb 27, 2016 - 11:13 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हाल ही में चर्चा में आई कम्पनी रिंगिंग बेल्स के खातों की जांच शुरू की है। उल्लेखनीय है कि रिंगिंग बैल्स हाल ही में दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन फ्रीडम 251 पेश कर चर्चा में आई थी। इतनी सस्ती कीमत पर हैंडसेट बेचने की व्यावहार्यता को लेकर सवाल किए जा रहे हैं।

 
सूत्रों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय रिंगिंग बैल्स कम्पनी व उसके प्रवर्तकों के बैंक खातों व वित्तीय ब्यौरों की जांच कर रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि कम्पनी या इसके प्रवर्तकों को अभी कोई सम्मन या नोटिस नहीं भेजा गया है। विभाग कम्पनी के वित्तीय ढांचे की जांच कर रहा है और उसने इस संबंध में कम्पनी पंजीयक से भी दस्तावेज लिए हैं।
 
दूरसंचार कम्पनियों के संगठनों ने कम्पनी की शिकायत करते हुए सरकार से इस मामले में गंभीरता से पड़ताल करने की मांग की है। दूरसंचार मंत्रालय ने फ्रीडम 251 मोबाइल फोन के विपणन के बारे में कम्पनी से स्पष्टीकरण मांगा है। उल्लेखनीय है कि नोएडा स्थित रिंगिंग बैल्स आयकर विभाग के जांच दायरे में भी है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News