Stock Market Crash: शेयर बाजार में भूचाल, निवेशकों के ₹9 लाख करोड़ स्वाहा

punjabkesari.in Friday, Dec 20, 2024 - 05:08 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को जबरदस्त गिरावट देखी गई। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 1176.46 अंक की बड़ी गिरावट के साथ 78,041.59 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी 364.2 अंक लुढ़ककर 23,587.50 के स्तर पर बंद हुआ। इस गिरावट ने निवेशकों को बड़ा झटका दिया। 19 दिसंबर को बीएसई पर सूचीबद्ध कंपनियों का कुल मार्केट कैप 4.49 लाख करोड़ रुपए था, जो 20 दिसंबर को घटकर 4.40 लाख करोड़ रह गया। इस तरह निवेशकों को एक ही दिन में 9 लाख करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा।

आज के कारोबार में ये स्टॉक्स हुए बेदम

निफ्टी में ट्रेंट, टेक महिंद्रा, एमएंडएम, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक में सबसे ज्यादा गिरावट रही, जबकि डॉ रेड्डीज लैब्स, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक में बढ़त रही। सभी सेक्टोरल इंडेक्स लाल निशान पर बंद हुए। इसमें रियल्टी इंडेक्स में 4 प्रतिशत की गिरावट, ऑटो, आईटी, कैपिटल गुड्स, मेटल, टेलीकॉम, पीएसयू बैंक में 2-2 प्रतिशत की गिरावट रही। बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 2-2 फीसदी से ज्यादा की गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी आईटी सबसे अधिक 2 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट के साथ सबसे अधिक पिछड़ गया। इसके अलावा, एक्सेंचर की पहली तिमाही की मजबूत आय भी धारणा को बढ़ाने में विफल रही।

पांच दिनों में निवेशकों को ₹18 लाख करोड़ का नुकसान

बाजार में आज की गिरावट का कारण एफआईआई की बिकवाली में तेज वृद्धि है। लगातार पांचवें सत्र में गिरावट देखी गई। पिछले पांच दिनों के नुकसान में निवेशकों को ₹18 लाख करोड़ का नुकसान हुआ है, क्योंकि शुक्रवार 13 दिसंबर को बीएसई-सूचीबद्ध फर्मों का कुल बाजार पूंजीकरण ₹459 लाख करोड़ था।

एनएसई पर सभी प्रमुख क्षेत्रीय सूचकांकों में 20 दिसंबर को गिरावट दर्ज की गई। निफ्टी रियल्टी में 4 प्रतिशत की गिरावट आई, जबकि पीएसयू बैंक और आईटी सूचकांकों में लगभग 3 प्रतिशत की गिरावट आई। निफ्टी मेटल, मीडिया, ऑटो और निफ्टी बैंक इंडेक्स में 2 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई।

दुनिया के बाजारों में आज का हाल

शुक्रवार को वैश्विक शेयर बाजार में गिरावट देखी गई। ब्रिटेन का FTSE 100 0.3% गिरकर 8,078.21 पर आ गया और पेरिस में CAC 40 0.9% गिरकर 7,226.70 पर आ गया। जर्मनी का DAX 0.9% गिरकर 19,780.63 पर आ गया। S&P 500 का फ्यूचर 0.4% और डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज 0.2% कम रहा। शुक्रवार को नवंबर के मुद्रास्फीति डेटा जारी होने के बाद टोक्यो का निक्केई 225 इंडेक्स 0.3% गिरकर 38,701.90 पर आ गया। हांगकांग में हैंग सेंग 0.2% बढ़कर 19,720.70 पर पहुंच गया, जबकि शंघाई कंपोजिट इंडेक्स 0.1% गिरकर 3,368.07 पर आ गया, क्योंकि चीन के केंद्रीय बैंक ने शुक्रवार को अपने ऋण प्राइम दरों को अपरिवर्तित रखा।

ऑस्ट्रेलिया का एसएंडपी/एएसएक्स 200 1.2% गिरकर 8,067.00 पर आ गया। दक्षिण कोरिया का कोस्पी 1.3% गिरकर 2,404.15 पर आ गया। गुरुवार को, एसएंडपी 500 में 0.1% की गिरावट आई। डॉव जोन्स इंडस्ट्रियल एवरेज में 0.1% से कम की वृद्धि हुई, जबकि नैस्डैक कंपोजिट में 0.1% की गिरावट आई।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News