Share Market Crash: शेयर बाजार की तेजी पर लगा ब्रेक, औंधे मुंह गिरा Sensex-Nifty, जानें कारण

punjabkesari.in Wednesday, Mar 26, 2025 - 03:33 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः लगातार सात दिन की तेजी के बाद आज बाजार में गिरावट आई है। हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार (26 मार्च) को सेंसेक्स 728 अंक गिरकर 77,288 के स्तर पर जबकि निफ्टी में 181 अंक की गिरावट रही, ये 23,486 के स्तर पर बंद हुआ।

बाजार में गिरावट की वजह....

अमेरिका की नई व्यापार नीति को लेकर चिंताएं: राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों ने निवेशकों में असमंजस पैदा किया है। उन्होंने 2 अप्रैल को एक बड़े टैरिफ की घोषणा करने का संकेत दिया है, जिसे उन्होंने "लिबरेशन डे" कहा है। इस अनिश्चितता के कारण, वैश्विक बाजारों में अस्थिरता बढ़ी है, जिससे निवेशकों की चिंताएं बढ़ी हैं। ​

मुनाफावसूली का दबाव: पिछले सप्ताह बाजार में अच्छी तेजी देखने को मिली थी, जिसके बाद निवेशकों ने मुनाफा कमाने के लिए शेयर बेचना शुरू कर दिया। इस मुनाफावसूली के कारण बाजार में गिरावट आई है। ​

रुपए में कमजोरी: भारतीय रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर हुआ है, जिससे आयात महंगा हो गया है और मुद्रास्फीति बढ़ने का खतरा है। रुपए की इस कमजोरी के पीछे अमेरिकी डॉलर की मजबूती और घरेलू बाजार की कमजोर धारणा जैसी कई वजहें हैं। ​

तकनीकी संकेतक: तकनीकी विश्लेषकों के अनुसार, निफ्टी इंडेक्स में 'इवनिंग स्टार' कैंडलस्टिक पैटर्न बन रहा है, जो संभावित मंदी का संकेत देता है। यदि निफ्टी 23,600 के स्तर से नीचे जाता है, तो यह 23,300 की ओर गिर सकता है। ​

ये हैं टॉप गेनर्स

  • INDUSINDBK
  • POWERGRID
  • BHARTIARTL
  • BAJAJFINSV
  • M&M

ये हैं आज के टॉप लूजर्स

  • ASIANPAINT
  • NTPC
  • MARUTI
  • ZOMATO

मंगलवार को लगातार 7वें दिन ऊपर बंद हुआ था सेंसेक्स

हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन कल यानी मंगलवार (25 मार्च) को सेंसेक्स 32 अंक चढ़कर 78,017 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 10 अंक की तेजी रही, ये 23,668 पर बंद हुआ।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News