क्रिप्टो मार्केट में भूचाल, Bitcoin समेत दूसरी करेंसी बड़ी गिरावट

punjabkesari.in Monday, Jun 13, 2022 - 03:28 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः सोमवार को क्रिप्टोकरेंसी बाजार में गिरावट देखने को मिली। ग्लोबल क्रिप्टो मार्केट कैप 8.38 फीसदी की गिरावट के साथ 1.04 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, कुल क्रिप्टो मार्केट वॉल्यूम पिछले 24 घंटों के दौरान 31.53 फीसदी के उछाल के साथ 94.35 अरब डॉलर हो गया है। डिसेंट्रलाइज्ड फाइनेंस (DeFi) में कुल वॉल्यूम 7.77 अरब डॉलर पर मौजूद है, जो कुल क्रिप्टो मार्केट के 24 घंटों के वॉल्यूम का 8.24 फीसदी है। वहीं, सभी स्टेबलकॉइन्स (Stablecoins) का वॉल्यूम 81.99 अरब डॉलर है, जो कुल क्रिप्टो मार्केट के 24 घंटों के वॉल्यूम का 86.90 फीसदी है। बिटकॉइन की कीमतें पिछले 24 घंटों के दौरान 7.14 फीसदी की गिरावट के साथ 21,40,814 रुपए पर पहुंच गईं हैं।

मार्केट कैपिटलाइजेशन के हिसाब से दुनिया की सबसे बड़ी और लोकप्रिय क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की बाजार में मौजूदगी 47.22 फीसदी हो गई है, जिसमें पिछले दिन के दौरान 0.46 फीसदी की गिरावट आई है। बिटकॉइन 21 दिसंबर 2020 के बाद सबसे निचले स्तर पर मौजूद है।

Tether में भी आई गिरावट
वहीं, Ethereum 24 घंटों के दौरान 6.78 फीसदी गिरकर 1,13,351.6 रुपए पर आ गया है जबकि, Tether 0.64 फीसदी गिरकर 82.99 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। Cardano 10.39 फीसदी की गिरावट के साथ 38.8001 रुपए पर मौजूद है।

उधर, Binance Coin की कीमतें 6.91 फीसदी की गिरावट के साथ 20,006.10 रुपए पर पहुंच गईं हैं। XRP की बात करें, तो इस क्रिप्टोकरेंसी में पिछले 24 घंटों के दौरान 3.16 फीसदी की गिरावट देखी गई है। यह क्रिप्टोकरेंसी मौजूदा समय में 27.5989 रुपए पर पहुंच गई है।

वहीं, Polkadot 9.09 फीसदी की बड़ी गिरावट के साथ 590 रुपए पर मौजूद है। Dogecoin 7.46 फीसदी गिरकर 5.06 रुपए पर मौजूद है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News