क्रिप्टो मार्केट में उथल-पुथल, सिर्फ 6 घंटे में उड़ गए ₹3.5 लाख करोड़

punjabkesari.in Monday, Nov 24, 2025 - 01:45 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः क्रिप्टोकरेंसी बाजार पिछले दो दिनों में बड़े उतार-चढ़ाव का सामना कर रहा है। लंबे समय से जारी गिरावट के बीच शनिवार शाम निवेशकों को थोड़ी राहत जरूर मिली थी लेकिन यह खुशी ज्यादा देर टिक नहीं सकी। शनिवार शाम से सोमवार सुबह तक मार्केट में तेज रफ्तार रिकवरी दिखी लेकिन इसके बाद एक बार फिर भारी गिरावट ने निवेशकों को चौंका दिया। सोमवार सुबह केवल 6 घंटों में ही क्रिप्टो मार्केट से ₹3.5 लाख करोड़ उड़ गए, जिससे निवेशकों की टेंशन फिर बढ़ गई।

कॉइनमार्केटकैप के आंकड़ों के अनुसार, शनिवार शाम 4 बजे क्रिप्टोकरेंसी मार्केट कैप 2.86 ट्रिलियन डॉलर था। इसके बाद बाजार में मजबूती नजर आई और 36 घंटे बाद, सोमवार सुबह 4 बजे यह मार्केट कैप बढ़कर 2.99 ट्रिलियन डॉलर हो गया। इस रिकवरी से निवेशकों को लगभग 0.13 ट्रिलियन डॉलर यानी करीब 11.60 लाख करोड़ रुपए का फायदा हुआ। हालांकि यह तेजी कुछ घंटों से ज्यादा टिक नहीं पाई।

सिर्फ 6 घंटे में डूबे 3.50 लाख करोड़ रुपए

सोमवार सुबह 4 बजे के बाद फिर से बाजार में बिकवाली बढ़ी और सिर्फ 6 घंटे में मार्केट कैप घटकर 2.95 ट्रिलियन डॉलर पर आ गया यानी लगभग 0.04 ट्रिलियन डॉलर या लगभग 3.50 लाख करोड़ रुपए का नुकसान फिर से रिकॉर्ड हो गया। कुछ ही घंटों की इस गिरावट ने निवेशकों की उम्मीदों को फिर से झटका दे दिया।

प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी की स्थिति

पिछले 24 घंटे में प्रमुख क्रिप्टोकरेंसी की हालत भी खास मजबूत नहीं दिखी। बिटकॉइन मामूली 0.50% तेजी के साथ करीब 87,000 डॉलर पर ट्रेड कर रहा था, जबकि एथेरियम 2,840 डॉलर पर था। रिपल लगभग 2 डॉलर के आसपास ट्रेड कर रहा था और सोलाना करीब 131 डॉलर पर पहुंच गया था। बाजार में हल्की हरियाली जरूर दिखाई दी लेकिन तेज रिकवरी के संकेत अभी भी कमजोर हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News