डाओ जोंस रिकॉर्ड स्तर पर, नैस्डैक 88 अंक गिरकर बंद

punjabkesari.in Thursday, Nov 30, 2017 - 08:42 AM (IST)

न्यूयॉर्कः अच्छे इकोनॉमिक आंकड़ों के दम पर डाओ जोंस कल रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ। लेकिन आईटी शेयरों की पिटाई से नैस्डैक करीब 1.5 फीसदी टूटकर बंद हुआ। उधर एशियाई बाजार आज दबाव में दिख रहे हैं। एसजीएक्स निफ्टी 0.5 फीसदी नीचे कारोबार कर रहा है।

इकोनॉमी के अच्छे आंकड़ों से डाओ जोंस नए शिखर पर दिख रहा है। अमरीका में तीसरी तिमाही में जीडीपी विकास दर 3.3 फीसदी रही है। लेकिन टेक कंपनियों में मुनाफावसूली से नैस्डैक 1 फीसदी से ज्यादा फिसल कर बंद हुआ है। उधर कल के कारोबार में नया शिखर छूने के बाद एसएंडपी फ्लैट बंद हुआ। इस बीच ईसीबी ने यूरो क्षेत्र में उतार-चढ़ाव बढ़ने पर चेतावनी दी है। इस बीच ग्रोथ के अच्छे आंकड़ों से सोने पर दबाव देखने को मिल रहा है। वहीं कच्चे तेल की कीमतों में 1 फीसदी से ज्यादा की कमजोरी आई है। ओपेक में उत्पादन कटौती पर सहमति नहीं बनने से कच्चे तेल पर दबाव है।

बुधवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस करीब 104 अंक यानि 0.44 फीसदी की मजबूती के साथ 23940.68 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.97 अंक यानि 0.04 फीसदी की कमजोरी के साथ 2626.07 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 87.97 अंक यानि 1.27 फीसदी की कमजोरी के साथ 6824.39 के स्तर पर बंद हुआ है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News