Stock Market Booms: Stock Market में शुरू हुई दिवाली पार्टी, एक दिन में निवेशकों ने कमाए 3.71 लाख करोड़
punjabkesari.in Wednesday, Oct 15, 2025 - 01:08 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः बुधवार को भारतीय शेयर बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली। ऐसा लग रहा है कि स्टॉक मार्केट की दिवाली पार्टी शुरू हो गई है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में कटौती के संकेत, रुपए की मजबूती, कच्चे तेल की गिरती कीमतें और एशियाई बाजारों की बढ़त ने निवेशकों का भरोसा बढ़ाया।
यह भी पढ़ें: Big Mistake: LG नाम के चक्कर में हुई बड़ी कंफ्यूजन, सच पता चलने पर हैरान रह गए निवेशक
सेंसेक्स-निफ्टी में तेजी
- सेंसेक्स कारोबारी सत्र के दौरान 566.92 अंकों की तेजी के साथ 82,596.90 पर पहुंच गया।
- निफ्टी भी 180 अंकों से अधिक की तेजी के साथ 25,326.45 पर रहा।
- बीएसई का मार्केट कैप बढ़कर 4,63,39,020.85 करोड़ रुपए हो गया, एक दिन में 3,71,368.49 करोड़ रुपए का इजाफा हुआ।
यह भी पढ़ें: 47% क्रैश हो सकता है यह फेमस स्टॉक, ब्रोकरेज हाउस ने दी Sell रेटिंग, निवेशकों में हड़कंप
शेयर बाजार में तेजी के प्रमुख कारण
फेड के कटौती संकेतः अमेरिकी फेड के अध्यक्ष जेरोम पॉवेल के बयान से निवेशकों का सेंटीमेंट सुधरा, जिससे भारत जैसे उभरते बाजार विदेशी निवेशकों के लिए आकर्षक बने।
अस्थिरता में कमीः इंडिया VIX लगभग 4% गिरकर 10.76 पर आ गया, जो निवेशकों के जोखिम उठाने की संभावना बढ़ाता है।
रुपए में मजबूतीः कमजोर डॉलर के बीच रुपया बढ़कर 87.93 प्रति डॉलर पर पहुंचा, जिससे विदेशी निवेशकों का भरोसा बढ़ा।
कच्चे तेल की गिरावटः ब्रेंट क्रूड 0.19% गिरकर 62.27 डॉलर प्रति बैरल पर, जिससे भारत के लिए सकारात्मक माहौल बना।
एशियाई बाजारों में तेजीः कोस्पी, निक्केई, SSE कंपोजिट और हैंग सेंग सभी हरे निशान में रहे; वॉल स्ट्रीट वायदा भी पॉजिटिव रहा।
विशेषज्ञों का कहना है कि इन सभी कारकों ने मिलकर शेयर बाजार में तेजी का माहौल बना दिया और निवेशकों को बड़ा फायदा पहुंचाया।