Devyani International IPO: देवयानी इंटरनेशनल ने एंकर निवेशकों से 825 करोड़ रुपए जुटाए

punjabkesari.in Wednesday, Aug 04, 2021 - 02:56 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारत में पिज्जा हट, केएफसी और कोस्टा कॉफी की सबसे बड़ी फ्रैंचाइजी देवयानी इंटरनेशनल ने बुधवार को कहा कि उसने एंकर निवेशकों से 825 करोड़ रुपए जुटाए हैं। बयान के मुताबिक कंपनी ने 41 एंकर निवेशकों को 90 रुपए प्रति शेयर की दर से 9.16 करोड़ इक्विटी शेयर आवंटित करने का फैसला किया है, जिसकी कुल राशि 825 करोड़ रुपए है। 

देवयानी इंटरनेशनल ने बताया कि इस दौरान कुल 28 विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने हिस्सा लिया, जिनमें अबू धाबी निवेश प्राधिकरण, फिडेलिटी और गोल्डमैन सैक्स शामिल हैं। इसके अलावा एंकर बुक में छह म्यूचुअल फंड, छह जीवन बीमा कंपनियों और एक सामान्य बीमा कंपनी सहित 13 घरेलू निवेशकों ने भी भाग लिया। देवयानी इंटरनेशनल ने अपने 1,838 करोड़ रुपए के आईपीओ के तहत कीमत का दायरा 86-90 रुपए प्रति शेयर तय किया है। 

आईपीओ के तहत 440 करोड़ रुपए के ताजा इक्विटी शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि प्रमोटर और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 155,333,330 इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश इसमें शामिल है। कीमत के ऊपरी छोर पर कंपनी को आईपीओ से 1,838 करोड़ रुपए मिलने की उम्मीद है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News