शेयर बाजार में तबाही के बावजूद 10% तक चढ़े इन कंपनियों के शेयर, देखें लिस्ट
punjabkesari.in Monday, Apr 07, 2025 - 12:50 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नई टैरिफ नीति का असर भारतीय शेयर बाजार पर भी दिख रहा है। सोमवार को घरेलू शेयर बाजार भारी गिरावट के साथ खुले। सेंसेक्स-निफ्टी दोनों इंडेक्स में करीब 5% की गिरावट दर्ज की गई, जिससे निवेशकों में दहशत का माहौल बन गया। गिरते बाजार में ऐसे शेयर भी हैं जिसमें 10 फीसदी की तेजी आई है।
2678 में से 98 कंपनियों के शेयर हरे निशान में कर रहे कारोबार
एनएसई के डेटा के अनुसार, सोमवार सुबह 10.03 बजे कुल 2,678 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हो रहा था। इनमें से 2,543 कंपनियों के शेयर लाल निशान में ट्रेड कर रहे थे, जबकि 37 कंपनियों में कोई बदलाव नहीं देखा गया। इस भारी बिकवाली के बीच, 98 कंपनियों के शेयरों ने हरे निशान में कारोबार करते हुए सकारात्मक रुख बनाए रखा।
इन कंपनियों में वेस्टर्न इंडिया प्लाईवुड्स का प्रदर्शन सबसे बेहतर रहा, जिसके शेयरों में 9.92% की उछाल दर्ज की गई और यह 187.54 रुपए के स्तर पर पहुंच गया। सीमेंस लिमिटेड के शेयरों में 8.90% की बढ़त देखी गई, जबकि अक्श ऑप्टीफाइबर लिमिटेड ने 4.40% की तेजी के साथ 9.96 रुपए के स्तर पर कारोबार किया। इसके अलावा क्यूपिड के शेयरों में भी 2.12% की मजबूती देखने को मिली और यह 60.12 रुपए तक पहुंच गया।