सोना चमका, चांदी फीकी

punjabkesari.in Saturday, Sep 17, 2016 - 03:03 PM (IST)

नई दिल्लीः दिल्ली सर्राफा बाजार में जेवराती मांग आने से आज सोना 40 रुपए चढ़कर 31,040 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया जबकि औद्योगिक मांग उतरने से चांदी 125 रुपए टूटकर 2 सप्ताह से ज्यादा के निचले स्तर 44,974 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। 

लंदन से मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को सप्ताहांत पर सोना हाजिर 0.05 डॉलर गिरकर 1,309.80 डॉलर प्रति औंस रह गया। दिसंबर का अमरीकी सोना वायदा भी 4.8 डॉलर फीका पड़कर 1,313.2 डॉलर प्रति औंस बोला गया। बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अमरीका में महंगाई दर उम्मीद से ज्यादा बढऩे के कारण सोने पर दबाव पड़ा है। 

महंगाई बढऩे से अमरीकी फेडरल रिजर्व की 20 और 21 सितंबर को होने वली मौद्रिक नीति समीक्षा बैठक में ब्याज दर में वृद्धि को लेकर सकारात्मक बयान की अपेक्षा बढ़ गई है। महंगाई दर मौद्रिक नीति का एक महत्वपूर्ण कारक है। विश्लेषकों के अनुसार, हालांकि अगले सप्ताह ब्याज दर में बढ़ौतरी नहीं भी होती है तो दिसंबर में इसका बढऩा लगभग तय है। लंदन में सप्ताहांत में चांदी 0.01 डॉलर चढ़कर 18.76 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। 

स्थानीय बाजार में जेवराती मांग आने से पिछले कारोबारी दिवस की 70 रुपए की गिरावट के बाद आज सोने में चमक लौट आई। सोना स्टैंडर्ड 40 रुपए चढ़कर 31,040 रुपए तथा सोना बिटुर इतना ही चढ़कर 30,890 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। 8 ग्राम वाली गिन्नी गत दिवस के 24,400 रुपए पर स्थिर रही। औद्योगिक मांग उतरने से चांदी पर भी दबाव रहा। चांदी हाजिर 125 रुपए लुढ़ककर 01 सितंबर के बाद के निचले स्तर 44,975 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। चांदी वायदा भी 305 रुपए की गिरावट के साथ 45,275 रुपए प्रति किलोग्राम के भाव बिकी। सिक्कों के भाव अपरिवर्तित रहे। सिक्का लिवाली और बिकवाली क्रमश: 75 हजार तथा 76 हजार रुपए प्रति सैकड़ा बोले गए।  

कारोबारियों ने बताया कि जेवराती मांग सुधरने से सोने में उछाल आया है। फेडरल रिजर्व की बैठक तक इनमें थोड़ी बहुत घट-बढ़ जारी रहने की उम्मीद है। उन्होंने बताया कि त्यौहारी मौसम निकट आ गया है लेकिन स्थानीय मांग अब भी ज्यादा नहीं है। उन्होंने उम्मीद जताई के अगले महीने से इसमें तेजी आ सकती है। आने वाले समय में भी सोने-चांदी के दाम वैश्विक रुख तथा स्थानीय माँग पर निर्भर करेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News