शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 315 अंक टूटकर 79,801 पर हुआ बंद, निफ्टी 24,246 के स्तर पर

punjabkesari.in Thursday, Apr 24, 2025 - 03:32 PM (IST)

मुंबईः लगातार 7 दिन तेजी के बाद आज यानी गुरुवार, 24 अप्रैल को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। सेंसेक्स 315 अंक गिरकर 79,801 के स्तर पर और निफ्टी भी 82 अंक की गिरा, ये 24,246 के स्तर पर बंद हुआ।

ग्लोबल मार्केट में तेजी

  • 23 अप्रैल को अमेरिका का डाउ जोन्स 420 अंक (1.07%), नैस्डेक कंपोजिट 408अंक (2.50%) और S&P 500 इंडेक्स 88 अंक (1.67%) चढ़कर बंद हुए।
  • एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 375 अंक (1.08%) ऊपर 35,244 पर है। कोरिया के कोस्पी में 13 अंक (0.52%) की गिरावट है, ये 2,513 पर कारोबार कर रहा है।
  • चीन का शंघाई कंपोजिट में 0.077% की गिरावट है, ये 3,294 पर कारोबार कर रहा है। हॉन्गकॉन्ग के हैंगसेंग इंडेक्स में 1.36% की गिरावट है, ये 21,772 पर कारोबार कर रहा है।
  • 23 अप्रैल को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने 3,332.93 करोड़ के शेयर खरीदे। जबकि, भारतीय यानी घरेलू निवेशकों (DIIs) ने 1,234.46 करोड़ रुपए के नेट शेयर बेचे।

कल बाजार में रही थी तेजी

हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार, 23 अप्रैल को शेयर बाजार में लगातार 7वें दिन तेजी रही। सेंसेक्स 521 अंक चढ़कर 80,116 के स्तर पर बंद हुआ। निफ्टी में 162 अंक की तेजी रही, ये 24,329 पर पहुंच गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News