डाटा पार्टनर्स ने दिया 48% का फायदा, शेयर 864 रुपए पर लिस्ट

punjabkesari.in Friday, Dec 24, 2021 - 12:35 PM (IST)

मुंबईः डाटा पार्टनर्स ने निवेशकों को 8 दिन में 48% का फायदा दिया है। इसका शेयर आज स्टॉक एक्सचेंज पर 864 रुपए पर लिस्ट हुआ। इसने IPO में 585 रुपए का भाव रखा था। डाटा पार्टनर्स का शेयर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर 47.69% ऊपर 864 पर जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर 856 रुपए पर लिस्ट हुआ। ग्रे मार्केट में इसका स्टॉक 320-325 रुपए के प्रीमियम पर कारोबार कर रहा था और उसी के करीब यह लिस्ट हुआ है। इसका IPO 14 से 16 दिसंबर के बीच खुला था। कंपनी ने IPO से 588 करोड़ रुपए जुटाए थे।

इश्यू में भाव 555 से 585 रुपए था
IPO में इसका भाव 555 से 585 रुपए था। अलॉटमेंट के दौरान इसका अंतिम मूल्य 585 रुपए तय किया गया। इसे 120 गुना का रिस्पांस मिला था। संस्थागत निवेशकों (QIB) का हिस्सा 191 गुना और हाई नेटवर्थ निवेशकों (HNI) का हिस्सा 254 गुना भरा था। रिटेल निवेशकों ने अपने हिस्से का 23 गुना निवेश किया था।

डिफेंस सेक्टर की है कंपनी
डाटा पार्टनर्स डिफेंस और एरोस्पेस इलेक्ट्रॉनिक्स सेक्टर की कंपनी है। इसके पास मजबूत ऑर्डर बुक है। चेन्नई की इस कंपनी के पास डिफेंस के सभी स्पेक्ट्रम के प्रोडक्ट हैं। इस हफ्ते हर दिन एक शेयर की लिस्टिंग हुई थी। सोमवार से शुक्रवार के बीच कुल 5 कंपनियों के शेयर लिस्ट हुए। इसमें से कुछ घाटे में रहे तो कुछ फायदे में रहे।

मेडप्लस ने भी दिया था फायदा
मेडप्लस की लिस्टिंग कल हुई थी। इसका इश्यू का भाव 795 रुपए था जबकि लिस्टिंग 1,120 रुपए पर हुई थी। यानी इसमें 41% का रिटर्न निवेशकों को मिला था। जबकि मेट्रो ब्रांड और श्रीराम प्रॉपर्टीज ने घाटा दिया था। CE इंफो का शेयर 35% ऊपर लिस्ट हुआ था। रेटगेन का शेयर पिछले हफ्ते लिस्ट हुआ था और इसने 20% का घाटा दिया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News