गूगल सीईओ सुदंर पिचाई की संपत्ति करीब 1 अरब डॉलर पहुंची, शेयर प्राइस बढ़ने से हुआ फायदा

punjabkesari.in Thursday, May 02, 2024 - 01:51 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः गूगल के प्रवर्तक कंपनी अल्फाबेट के सीईओ सुदंर पिचाई की संपत्ति करीब 1 अरब डॉलर के आंकड़े को छू गई है। इस उपलब्धि के बाद पिचाई ने दुनिया के उन कुछ चुनिंदा नॉन- फाउंडर टेक एग्जिक्यूटिव में जगह बना ली है। जिन्होंने एक अरब डॉलर की संपत्ति हासिल की है। 

पिचाई 2015 में बने सीईओ 

सुंदर पिचाई वर्ष 2015 में गूगल के सीईओ बने थे। पिचाई को गूगल की कमान सह-संस्थापक और पूर्व सीईओ लैरी पेज की ओर से सौंपी गई थी। पेज मौजूदा समय में दुनिया के 10 सबसे अमीर लोगों में शामिल है। उनके पदभार संभालने के बाद से गूगल के शेयर की कीमत में 400 प्रतिशत का इजाफा हो चुका है। बीते शुक्रवार को आए तिमाही नतीजों में एआई के कारण भी गूगल के मुनाफे में तेज उछाल दर्ज किया गया है। 

सुंदर पिचाई की संपत्ति 

सुदंर पिचाई की संपत्ति का ज्यादातर हिस्सा कंपनी की ओर से उन्हें दिए गए स्टॉक रिवॉर्ड है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, हाल के समय में गूगल के शेयर प्राइस में आई तेजी के कारण इनकी कीमत एक अरब डॉलर के करीब पहुंच गई है। जो पिचाई को दुनिया का सबसे अमीर टेक एग्जिक्यूटिव में से एक बनाता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News