झारखंड में दो कोयला ब्लॉकों के लिए डालमिया सीमेंट ने लगाई सबसे ऊंची बोली
punjabkesari.in Wednesday, Feb 09, 2022 - 11:08 AM (IST)

नई दिल्लीः डालमिया सीमेंट भारत लिमिटेड झारखंड में दो कोयला ब्लॉक के वाणिज्यिक इस्तेमाल के लिए हुई नीलामी में सबसे बड़ी बोलीकर्ता के रूप में उभरी है। कोयला मंत्रालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि ओडिशा में एक कोयला ब्लॉक के लिए महानदी माइंस एंड मिनरल्स प्राइवेट लिमिटेड ने सबसे बड़ी बोली लगाई है जबकि पूर्वी ओडिशा में एक अन्य कोयला ब्लॉक के लिए सबसे बड़ी बोली याजदानी स्टील एंड पावर लिमिटेड ने लगाई है। इसी तरह असम में एक कोयला खदान के लिए सबसे बड़ी बोली असम मिनरल डेवलपमेंट कॉर्प लिमिटेड ने लगाई है।
कोयला मंत्रालय ने नीलामी के पहले दिन पांच कोयला ब्लॉक के लिए बोलियां आमंत्रित की थी। इनमें से चार कोयला खदानों का पूरी तरह अन्वेषण हो चुका है जबकि एक खदान का आंशिक अन्वेषण हुआ है। बयान के मुताबिक, नीलामी के लिए रखी गई इन पांचों कोयला खदानों की सम्मिलित भंडार क्षमता 118.81 करोड़ टन है। इनसे सालाना 59.44 लाख टन कोयले का उत्खनन किया जा सकता है।